देवास। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास के बागली विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. देवास की बागली विधानसभा खंडवा लोकसभा के अंतर्गत आती है. सीएम शिवराज बागली विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे. सीएम ने बागली विधानसभा के सतवास, कांटाफोड़ क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव में रोड शो किया साथ ही नुक्कड़ सभाएं भी की. इसके बाद सीएम ने सतवास बस स्टैंड पर विशाल जनसभा को संबोधित किया.
सीएम ने धर्मेश्वर से शुरू किया रोड शो
सीएम शिवराज ने बागली विधानसभा के धर्मेश्वर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके रोड शो की शुरुआत की. सीएम के साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी, विधायक आशीष शर्मा, मनोज चौधरी और पहाड़सिंह कन्नौजे मौजूद रहे. इस दौरान जगह-जगह हुई नुक्कड़ सभाओं में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिवंगत सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान को याद करते हुए जनता से वोट देने की अपील की.
भोपाल में सरेराह उतरवाया युवती का बुर्का, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल, 2 आरोपी गिरफ्तार
30 अक्टूबर को होगा मतदान
खंडवा लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है. इसके लिए दोनों ही पार्टी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसी क्रम में शिवराज सिंह चौहान बागली विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.