देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले नगर निगम के 100 से अधिक सफाइकर्मियों ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से सफाइकर्मियों ने कमलनाथ सरकार को वचन पत्र में किए गये वादों को याद दिलाया है.
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सफाईकर्मियों ने सरकार द्वारा किये गये वादों को याद दिलाया है. ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन सहित कमलनाथ सरकार को अवगत कराया कि सफाईकर्मियों को चैम्बर साफ करने में आधुनिक उपकरण दिए जाएं, चैंबर सफाई के दौरान अगर किसी भी सफाईकर्मी की मौत होती है तो उसके परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए. इसके साथ ही अपनी 15 मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने के साथ ही समाज के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नगर निगम में काबिलियत पर नौकरी देने की बात कही है.