देवास। इन दिनों खातेगांव अतिक्रमण की चपेट में है. जिसके चलते ना तो क्षेत्र में ठीक से साफ-सफाई हो पा रही है और ना ही क्षेत्रवासियों को सड़कों पर निकलने जगह बचती है. अतिक्रमण की बार-बार शिकायत आने पर नगर परिषद ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कई जगह व्यापारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से खातेगांव का मुख्य बाजार पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था. इस अतिक्रमण को लेकर जनता लंबे समय से लोग परेशान होकर निकलते थे. मुख्य बाजार सड़क के दोनों ओर फैला हुआ था. प्रशासक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की. मुख्य मार्केट में लंबे समय से अतिक्रमण के कारण आए दिन लंबे जाम लग जाते थे. इस समस्या से राहगीर और जनता लंबे समय से परेशान थे. जैसे ही नगर परिषद में प्रशासक का कार्यकाल लगा, प्रशासक में नगर परिषद की टीम का गठन किया.
नगर परिषद द्वारा बाजार में दुकानों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासक का दल नगर परिषद सीएमओ सहित कर्मचारी जेसीबी और अपने ट्रैक्टर वाहन को लेकर बाजार में पहुंचे. जहां अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. नगर पंचायत सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने बताया आगे भी यह मुहिम सतत जारी रहेगी, उनके द्वारा पूर्व में नोटिस देकर और मुनादी कराकर सभी अतिक्रमणकारियों को सूचित कर दिया गया था.