ETV Bharat / state

ओपन जिम में घायल हो रहे हैं बच्चे, प्रशिक्षक ना होने से बढ़ी मुसीबत

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 8:21 PM IST

देवास के हाटपीपल्या में युवाओं को स्वास्थ्य रखने के उद्देश्य से ओपन जिम खुलवाया गया. लेकिन यह अब नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए खतरा बनता जा रहा है. ओपन जिम में बच्चे खेल- खेल में घायल हो रहे हैं.

Children are getting injured in playing games in open gym
ओपन जिम में खेल खेल में घायल हो रहे हैं बच्चे

देवास। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने देवास के हाटपीपल्या में युवाओं को स्वास्थ्य रखने के उद्देश्य से ओपन जिम खुलवाया. लेकिन यहां बच्चे खेल- खेल में घायल हो रहे हैं. साथ ही लाखों रुपए की लागत से बना ओपन जिम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. ओपन जिम के आसपास ना तो बाउंड्रीवॉल है और ना ही अभी तक कोई प्रशिक्षक उपलब्ध कराया गया है.

ओपन जिम में खेल खेल में घायल हो रहे हैं बच्चे

ओपन जिम में आसपास के बच्चे बड़ी- बड़ी मशीनों को मनोरंजन का साधन समझकर चलाने आ जाते हैं, बच्चे खेल खेल में मशीनों में फंसकर घायल हो रहे हैं. स्थानिय लोगों के मुताबिक अभी तक सात से आठ बच्चें खेल- खेल में घायल हो चुके हैं. खेल विभाग के अधिकारी इस ओपन जिम को ओपन ही रखते हैं या कोई बाउंड्रीवाल बनवाते हैं, ये सवाल स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है.

देवास। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने देवास के हाटपीपल्या में युवाओं को स्वास्थ्य रखने के उद्देश्य से ओपन जिम खुलवाया. लेकिन यहां बच्चे खेल- खेल में घायल हो रहे हैं. साथ ही लाखों रुपए की लागत से बना ओपन जिम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. ओपन जिम के आसपास ना तो बाउंड्रीवॉल है और ना ही अभी तक कोई प्रशिक्षक उपलब्ध कराया गया है.

ओपन जिम में खेल खेल में घायल हो रहे हैं बच्चे

ओपन जिम में आसपास के बच्चे बड़ी- बड़ी मशीनों को मनोरंजन का साधन समझकर चलाने आ जाते हैं, बच्चे खेल खेल में मशीनों में फंसकर घायल हो रहे हैं. स्थानिय लोगों के मुताबिक अभी तक सात से आठ बच्चें खेल- खेल में घायल हो चुके हैं. खेल विभाग के अधिकारी इस ओपन जिम को ओपन ही रखते हैं या कोई बाउंड्रीवाल बनवाते हैं, ये सवाल स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है.

Intro:ओपन जिम बना बच्चों के घायल होने का साधन

ओपन जिम से अभी तक कई बच्चे घायल

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जितु पटवारी द्वारा विधायक मनोज चौधरी के विधानसभा क्षेत्र देवास के हाटपीपल्या में युवाओं को स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से ओपन जिम की सुविधा लाखों रुपए से उपलब्ध कराई गई थी परंतु ओपन जिम पशु चिकित्सालय के पास खुले मैदान में फिट करवाने के बाद ना तो ओपन जिम की आसपास बाउंड्रीवाल की गई और ना ही कोई प्रशिक्षक वहां पर उपलब्ध कराया गया ! इसलिए इस ओपन जिम में आसपास के बच्चे बड़ी-बड़ी मशीनों को मनोरंजन का साधन समझकर चलाने आ जाते हैं परंतु मशीनों का साइज बड़ा होने के कारण बच्चे उससे ऐसी जगह से पकड़ते हैं जहां से वे घायल हो रहे हैं ! अभी तक लगभग सात-आठ बच्चों की उंगलियां बुरी तरह घायल चुकी है जिन्हें परिजन अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं आपको यह भी बता दें कि आसपास के लोगों ने गुस्सा होकर ओपन जिम की एक मशीन को उखाड़ कर अलग पटक दिया है अब यह देखना है कि खेल विभाग के अधिकारी इस ओपन जिम को ओपन ही रखते हैं या कोई बाउंड्रीवाल बनवा कर तथा कोई प्रशिक्षक उपलब्ध कराकर बच्चो को सुविधा उपलब्ध कराएगा !

विजवल
बाइट तेजसिंह कछावा घायल
बाइट जसोदा बाई स्थानीयBody:ओपन जिम बना बच्चों के घायल होने का साधन

ओपन जिम से अभी तक कई बच्चे घायल

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जितु पटवारी द्वारा विधायक मनोज चौधरी के विधानसभा क्षेत्र देवास के हाटपीपल्या में युवाओं को स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से ओपन जिम की सुविधा लाखों रुपए से उपलब्ध कराई गई थी परंतु ओपन जिम पशु चिकित्सालय के पास खुले मैदान में फिट करवाने के बाद ना तो ओपन जिम की आसपास बाउंड्रीवाल की गई और ना ही कोई प्रशिक्षक वहां पर उपलब्ध कराया गया ! इसलिए इस ओपन जिम में आसपास के बच्चे बड़ी-बड़ी मशीनों को मनोरंजन का साधन समझकर चलाने आ जाते हैं परंतु मशीनों का साइज बड़ा होने के कारण बच्चे उससे ऐसी जगह से पकड़ते हैं जहां से वे घायल हो रहे हैं ! अभी तक लगभग सात-आठ बच्चों की उंगलियां बुरी तरह घायल चुकी है जिन्हें परिजन अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं आपको यह भी बता दें कि आसपास के लोगों ने गुस्सा होकर ओपन जिम की एक मशीन को उखाड़ कर अलग पटक दिया है अब यह देखना है कि खेल विभाग के अधिकारी इस ओपन जिम को ओपन ही रखते हैं या कोई बाउंड्रीवाल बनवा कर तथा कोई प्रशिक्षक उपलब्ध कराकर बच्चो को सुविधा उपलब्ध कराएगा !

विजवल
बाइट तेजसिंह कछावा घायल
बाइट जसोदा बाई स्थानीयConclusion:ओपन जिम बना बच्चों के घायल होने का साधन

ओपन जिम से अभी तक कई बच्चे घायल

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जितु पटवारी द्वारा विधायक मनोज चौधरी के विधानसभा क्षेत्र देवास के हाटपीपल्या में युवाओं को स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से ओपन जिम की सुविधा लाखों रुपए से उपलब्ध कराई गई थी परंतु ओपन जिम पशु चिकित्सालय के पास खुले मैदान में फिट करवाने के बाद ना तो ओपन जिम की आसपास बाउंड्रीवाल की गई और ना ही कोई प्रशिक्षक वहां पर उपलब्ध कराया गया ! इसलिए इस ओपन जिम में आसपास के बच्चे बड़ी-बड़ी मशीनों को मनोरंजन का साधन समझकर चलाने आ जाते हैं परंतु मशीनों का साइज बड़ा होने के कारण बच्चे उससे ऐसी जगह से पकड़ते हैं जहां से वे घायल हो रहे हैं ! अभी तक लगभग सात-आठ बच्चों की उंगलियां बुरी तरह घायल चुकी है जिन्हें परिजन अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं आपको यह भी बता दें कि आसपास के लोगों ने गुस्सा होकर ओपन जिम की एक मशीन को उखाड़ कर अलग पटक दिया है अब यह देखना है कि खेल विभाग के अधिकारी इस ओपन जिम को ओपन ही रखते हैं या कोई बाउंड्रीवाल बनवा कर तथा कोई प्रशिक्षक उपलब्ध कराकर बच्चो को सुविधा उपलब्ध कराएगा !

विजवल
बाइट तेजसिंह कछावा घायल
बाइट जसोदा बाई स्थानीय
Last Updated : Jan 31, 2020, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.