देवास। जिले के भैंरवाखेड़ी गांव में स्थित एक आंगनबाड़ी केन्द्र पर मीजल्स रूबेला के टीके से एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने टीकाकरण करने वाले डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.
जानकारी के अनुसार भैंरवाखेड़ी निवासी अक्षय को उसके परिजनों ने भैंरवाखेड़ी स्थित एक आंगनबाड़ी केन्द्र पर मीजल्स रूबेला का टीका लगाया था. लेकिन टीका लगाने के आधे घंटे बाद ही बच्चे की तबीयत बिगड़ी और उसका कलर नीला होने लग गया. वहीं तबीयत खराब होते ही परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि टीका लगाने के पहले बच्चे का स्वास्थ्य ठीक था, लेकिन टीका लगाने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत खराब हुई और वह गर्दन टेढ़ी करने लगा. जब तक अस्पताल लाए तब तक उसकी मौत हो गई. फिलहाल जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जूट गए है. वहीं परिजनों ने टीकाकरण करने वाले डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाए है.