ETV Bharat / state

चामुंडा माता मंदिर में भी चांदी का होगा द्वार और सिंहासन - also have silver door and throne

देवास स्थित प्रसिद्ध छोटी माता चामुंडा माता मंदिर पर भी चांदी के द्वार और सिंहासन बनाने का काम जल्द ही पूरा होगा. माता चामुंडा मंदिर पर चांदी के द्वार का प्रस्तावित मॉडल तुलजा भवानी माता मंदिर पर चांदी का कार्य करने वाले कलाकारों ने देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को बताया और चामुंडा माता मंदिर पर बनने वाले चांदी के द्वार सहित सिहासन की डिजाइन भी बताई.

chamunda mata temple
चामुंडा माता मंदिर
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:51 PM IST

देवास। प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी चामुंडा टेकरी पर तुलजा भवानी माता मंदिर में नए सिंहासन और चांदी के द्वार बनने के बाद अब छोटी माता चामुंडा माता मंदिर पर भी चांदी के द्वार और सिंहासन बनाने का काम जल्द ही पूरा होगा.

चामुंडा माता मंदिर

बगाज माता मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, 25 दुकानें जलकर राख

Design में कुछ आवश्यक परिवर्तन भी किए जाएंगे

इसके लिए तुलजा भवानी माता मंदिर पर चांदी का कार्य करने वाले कलाकारों ने देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को यहां पर बनने वाले प्रस्तावित model को बताया और चामुंडा माता मंदिर पर बनने वाले चांदी के द्वार सहित सिंहासन की डिजाइन भी बताई है. आने वाले समय में इस डिजाइन में कुछ आवश्यक परिवर्तन भी किए जाएंगे. साथ ही चांदी का काम करने वाले कलाकार महेश शर्मा ने बताया कि जिस तरह पर तुलजा भवानी माता मंदिर पर चांदी का द्वार और सिंहासन बना है. उसी की तर्ज पर चामुंडा माता मंदिर पर भी चांदी का द्वारा और सिंहासन बनाया जाएगा. जिसके लिए डेढ़ सौ किलो चांदी की आवश्यकता होगी.

जिला प्रशासन से मंजूरी मिलने की भी संभावना

प्रस्तावित model को देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को बताए project को जल्द ही जिला प्रशासन से मंजूरी मिलने की भी संभावना है, जिसके बाद दर्शनार्थी तुलजा भवानी माता मंदिर के साथ-साथ चामुंडा माता मंदिर के भी भव्य स्वरूप के दर्शन कर पाएंगे. उल्लेखनीय है कि देवास स्थित प्रसिद्ध माता तुलजा और चामुंडा टेकरी का यह रक्त पीठ है जिसकी धार्मिक मान्यता भी बहुत अधिक है, और शारदीय और चैत्र नवरात्र के दौरान यहां पर लाखों की संख्या में भक्त माता के दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं.

देवास। प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी चामुंडा टेकरी पर तुलजा भवानी माता मंदिर में नए सिंहासन और चांदी के द्वार बनने के बाद अब छोटी माता चामुंडा माता मंदिर पर भी चांदी के द्वार और सिंहासन बनाने का काम जल्द ही पूरा होगा.

चामुंडा माता मंदिर

बगाज माता मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, 25 दुकानें जलकर राख

Design में कुछ आवश्यक परिवर्तन भी किए जाएंगे

इसके लिए तुलजा भवानी माता मंदिर पर चांदी का कार्य करने वाले कलाकारों ने देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को यहां पर बनने वाले प्रस्तावित model को बताया और चामुंडा माता मंदिर पर बनने वाले चांदी के द्वार सहित सिंहासन की डिजाइन भी बताई है. आने वाले समय में इस डिजाइन में कुछ आवश्यक परिवर्तन भी किए जाएंगे. साथ ही चांदी का काम करने वाले कलाकार महेश शर्मा ने बताया कि जिस तरह पर तुलजा भवानी माता मंदिर पर चांदी का द्वार और सिंहासन बना है. उसी की तर्ज पर चामुंडा माता मंदिर पर भी चांदी का द्वारा और सिंहासन बनाया जाएगा. जिसके लिए डेढ़ सौ किलो चांदी की आवश्यकता होगी.

जिला प्रशासन से मंजूरी मिलने की भी संभावना

प्रस्तावित model को देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को बताए project को जल्द ही जिला प्रशासन से मंजूरी मिलने की भी संभावना है, जिसके बाद दर्शनार्थी तुलजा भवानी माता मंदिर के साथ-साथ चामुंडा माता मंदिर के भी भव्य स्वरूप के दर्शन कर पाएंगे. उल्लेखनीय है कि देवास स्थित प्रसिद्ध माता तुलजा और चामुंडा टेकरी का यह रक्त पीठ है जिसकी धार्मिक मान्यता भी बहुत अधिक है, और शारदीय और चैत्र नवरात्र के दौरान यहां पर लाखों की संख्या में भक्त माता के दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.