ETV Bharat / state

केंद्रीय दल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बर्बाद फसलों का लिया जायजा - flood affected areas Nemawar

शुक्रवार को अतिवृष्टि, बाढ़ एवं कीट के कारण खराब हुई फसलों का आंकलन करने एक केन्द्रीय दल नेमावर पहुंचा. दल के अधिकारियों ने फसलों का आंकलन कर किसानों से बातचीत भी की, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

Central team visited flood affected area in dewas
केंद्रीय दल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 11:42 PM IST

देवास। बारिश और कीटों की वजह से बर्बाद हुई फसलों का आंकलने करने के लिए एक केंद्रीय दल नेमावर पहुंचा. दल में शामिल अधिकारी एके तिवारी एवं सुभाष चंद्र मीणा ने फसलों का आंकलन किया और आस-पास के गांवों का दौरा भी किया. इस दौरान उन्होंने सोयाबीन, मक्का, ज्वार की फसलों के नुकसान का जायजा लिया.

जांच दल ने खेत में लगे सोयाबीन के पौधे को उखाड़कर दाने देखे जो काले होकर सड़ चुके थे. दल ने कृषक से पूछा कौन से कीटनाशक का छिड़काव किया एवं जानकारी ली. साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि को बारे में पूछताछ की. जिसके बाद दल नवाड़ा पहुंच मार्ग स्थित गोपाल तंवर के खेत में पहुंचा एवं किसान गोपाल से चर्चा की. किसान ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण जमीन की मिट्टी बह गई एवं कटाव हो गये हैं.

इसके बाद केंद्रीय दल नल ग्राम स्थित गंगाधर केवट के घर पहुंचा. जहां उन्होंने अवलोकन कर बाढ़ से तबाह हुई गृहस्थी की जानकारी ली एवं गंगाधर की दिव्यांग बेटी सुनीता उम्र 18 वर्ष को देखकर उसे शासकीय चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

किसानों ने केंद्रीय दल के समक्ष खातेगंव तहसील के नर्मदा बेल्ट को आपदा ग्रस्त घोषित किए जाने की मांग रखी. केंद्रीय दल ने तहसीलदार राधा महंत को सारे बाढ़ प्रभावित ग्रामों के नाम व नुकसानी का सर्वे कर शीघ्र कलेक्टर कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए.

देवास। बारिश और कीटों की वजह से बर्बाद हुई फसलों का आंकलने करने के लिए एक केंद्रीय दल नेमावर पहुंचा. दल में शामिल अधिकारी एके तिवारी एवं सुभाष चंद्र मीणा ने फसलों का आंकलन किया और आस-पास के गांवों का दौरा भी किया. इस दौरान उन्होंने सोयाबीन, मक्का, ज्वार की फसलों के नुकसान का जायजा लिया.

जांच दल ने खेत में लगे सोयाबीन के पौधे को उखाड़कर दाने देखे जो काले होकर सड़ चुके थे. दल ने कृषक से पूछा कौन से कीटनाशक का छिड़काव किया एवं जानकारी ली. साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि को बारे में पूछताछ की. जिसके बाद दल नवाड़ा पहुंच मार्ग स्थित गोपाल तंवर के खेत में पहुंचा एवं किसान गोपाल से चर्चा की. किसान ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण जमीन की मिट्टी बह गई एवं कटाव हो गये हैं.

इसके बाद केंद्रीय दल नल ग्राम स्थित गंगाधर केवट के घर पहुंचा. जहां उन्होंने अवलोकन कर बाढ़ से तबाह हुई गृहस्थी की जानकारी ली एवं गंगाधर की दिव्यांग बेटी सुनीता उम्र 18 वर्ष को देखकर उसे शासकीय चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

किसानों ने केंद्रीय दल के समक्ष खातेगंव तहसील के नर्मदा बेल्ट को आपदा ग्रस्त घोषित किए जाने की मांग रखी. केंद्रीय दल ने तहसीलदार राधा महंत को सारे बाढ़ प्रभावित ग्रामों के नाम व नुकसानी का सर्वे कर शीघ्र कलेक्टर कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.