देवास। बारिश और कीटों की वजह से बर्बाद हुई फसलों का आंकलने करने के लिए एक केंद्रीय दल नेमावर पहुंचा. दल में शामिल अधिकारी एके तिवारी एवं सुभाष चंद्र मीणा ने फसलों का आंकलन किया और आस-पास के गांवों का दौरा भी किया. इस दौरान उन्होंने सोयाबीन, मक्का, ज्वार की फसलों के नुकसान का जायजा लिया.
जांच दल ने खेत में लगे सोयाबीन के पौधे को उखाड़कर दाने देखे जो काले होकर सड़ चुके थे. दल ने कृषक से पूछा कौन से कीटनाशक का छिड़काव किया एवं जानकारी ली. साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि को बारे में पूछताछ की. जिसके बाद दल नवाड़ा पहुंच मार्ग स्थित गोपाल तंवर के खेत में पहुंचा एवं किसान गोपाल से चर्चा की. किसान ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण जमीन की मिट्टी बह गई एवं कटाव हो गये हैं.
इसके बाद केंद्रीय दल नल ग्राम स्थित गंगाधर केवट के घर पहुंचा. जहां उन्होंने अवलोकन कर बाढ़ से तबाह हुई गृहस्थी की जानकारी ली एवं गंगाधर की दिव्यांग बेटी सुनीता उम्र 18 वर्ष को देखकर उसे शासकीय चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
किसानों ने केंद्रीय दल के समक्ष खातेगंव तहसील के नर्मदा बेल्ट को आपदा ग्रस्त घोषित किए जाने की मांग रखी. केंद्रीय दल ने तहसीलदार राधा महंत को सारे बाढ़ प्रभावित ग्रामों के नाम व नुकसानी का सर्वे कर शीघ्र कलेक्टर कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए.