देवास। जिले के खातेगांव में नर्मदा नदी क्षेत्र एवं आसपास के रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे जिम्मेदारों पर भी हाथ उठा रहे हैं. रेत माफियाओं ने खातेगांव थाना क्षेत्र में सिविल ड्रेस में अवैध परिवहन रोकने आए कन्नौद थाने के पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की. जिसके बाद खातेगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कन्नौद थाने में पदस्थ आरक्षक सोनू पिता दामोदर कुमार सिंह ने पुलिस थाना खातेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजोर क्षेत्र में अवैध रेत के संचालन को रोकने के लिए गए थे. मालसगोदा के पास कुछ ट्रैक्टरों को रोककर पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान अंकित, अर्जुन और उनके साथियों ने झुमा झटकी शुरु कर दी. जिसके बाद खातेगांव पुलिस ने अंकित और अर्जुन सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. शासकीय कार्य में बाधा के साथ ही अनेक धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है.
29 मई की शाम 7 बजे के बाद जैसे ही सोशल मीडिया पर रेत माफियाओं ने इन पुलिस जवानों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल किया, उसके बाद से ही प्रशासन सकते में आ गया. रेत माफिया के बढ़ते हौसले और ऐसी दुर्दशा के लिए कहीं ना कहीं माइनिंग, राजस्व और स्वयं पुलिस विभाग जिम्मेदार है. हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही खातेगांव प्रशासन ने नर्मदा के राजोर घाट पर जहां से अवैध रेत का संचालन हो रहा था, उन मार्गों पर जेसीबी से गड्ढा करा कर उसे बंद कर दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी रेत माफिया रेत कहां से निकाल कर ला रहे हैं यह भी जांच का विषय है.