देवास। CAA,NRC के विरोध में देवास के जवाहर चौक में हजारों की तादाद में लोग रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले ये रैली निकाली गई. रैली में लोगों ने CAA के विरोध में और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
रैली जवाहर चौक से शुरू होकर सुभाष चौक नावेल्टी चौराहा एमजी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां ज्ञापन भी सौंपा गया. सुरक्षा और एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल लगाया गया था. एडिशनल एसपी जगदीश डाबर और एसडीएम अरविंद सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए थे.