देवास। जिले के कन्नौद में बरसात के कारण एक ट्रांसफार्मर से करंट उतर आया. जिससे एक बैल की मौत हो गई. सरपंच सचिव ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया. वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. जिससे दोबारा ऐसी घटना न हो. बैल की कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई जा रही है. गनीमत ये रही कि, ट्रांसफर के पास कोई इंसान नहीं गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
बता दे कि, ट्रांसफार्मर के पास हैंडपंप भी लगा हुआ है. जिससे बरसात के दिनों में करंट उतरने की घटना सामने आती रहती हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने मांग की है कि, बिजली विभाग व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करे.