देवास। कन्नौद तहसील के ग्राम बामनी बुजुर्ग निवासी बीएसएफ जवान दिनेश की मौत हो गई है. दिल्ली में तैनात बीएसएफ जवान दिनेश की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है. वहीं इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.
बता दें बीएसएफ जवान दिनेश दिल्ली में तैनात था. जहां ड्यूटी के दौरान करंट लगने से जवान की मौत हो गई है. जैसे ही यह खबर कन्नौद-खातेगांव सहित आसपास क्षेत्र में पहुंची, वहां शोक की लहर फैल गई.गांव सहित पूरे क्षेत्र में गमगीन का माहौल है.