रतलाम: मध्य प्रदेश के राजकीय खेल मलखंब का जलवा सऊदी अरब के रियाद शहर में भी देखने को मिलेगा. रतलाम के जवाहर व्यायाम शाला के मलखंब खिलाड़ियों की टीम रियाद में आयोजित हो रहे इंडिया वीक में प्राचीन भारतीय मलखंब कला का प्रदर्शन करेंगे. इससे पूर्व भी जवाहर मलखंब के युवा टीवी रियलिटी शो और अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल प्रोग्राम में इस कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 13 से 21 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अल सऊदी पार्क रियाद सीज़न 2024 इंडिया वीक में रतलाम के जवाहर मल्लखंब के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
सऊदी अरब सरकार द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम सबसे बड़े कल्चरल एक्सचेंज इवेंट्स में से एक है. जहां विश्व के अलग-अलग विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर देश की कला और संस्कृति का परिचय देते हैं.
रतलाम के कलाकार करेंगे कला का प्रदर्शन
गौरतलब है कि रतलाम की जवाहर व्यायाम शाला के मलखंब खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलखंब की कला का प्रदर्शन कर रतलाम का नाम रोशन कर चुके हैं. एक बार फिर रतलाम के इन युवा खिलाड़ियों को रियाद में आयोजित सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम इंडिया वीक के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है. इस 10 दिवसीय इंडिया वीक में भारत से कला एवं संगीत जगत की कई हस्तियां भी शामिल होंगी. जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार हिमेश रेशमिया, शाइली कांबले, क्रिकेटर श्रीसंथ सहित कई बड़े कलाकार भी मुख्य रूप से आयोजन में उपस्थित रहेंगे.
यहां पढ़ें... मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाके के क्रिकेटरों का दुनिया में जलवा, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मचाई तबाही मोहन सरकार ने खोल दिया खजाना, पदक जीतें और आकर ले जाएं करोड़ों रुपए |
कई देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
जवाहर मल्लखंब ग्रुप के टीम लीडर जितेंद्र सिंह राणावत ने बताया की 'उनकी टीम ,अर्जुन सिसोदिया, अमन सिंह सिसोदिया, योगेश पाल, यज्ञेश व्यास, राहुल पांचाल , अजय वकतारिया, डिम्पल शर्मा, एकता सोलंकी, रैना शर्मा, श्रद्धा जाधव, योगिता डोडिया,उमा सोलंकी, किरण मीणा रियाद सीजन 2024 के लिए 10 अक्टूबर को रवाना होंगे. वहीं, जवाहर व्यायाम शाला के संचालकों द्वारा भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम के लिए रवानगी दी गई है. इस खास कार्यक्रम में विश्व भर के कई देश अपनी अपनी संस्कृति एवं कलाओं का आदान-प्रदान करते हैं. भारत के अलावा फिलीपींस, पाकिस्तान, सूडान, जॉर्डन, यमन, बांग्लादेश एवं अन्य कई देश इस आयोजन में भाग लेंगे.