देवास। जिले के भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत की कार रविवार को सीहोर जिले के रेहटी के पास नहर में जा गिरी. हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रेहटी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उपचार के बाद खातेगांव पुष्पदीप हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया है.
रविवार को रेहटी के ग्राम बायां के पास एक बाइक को बचाने में उनकी गाड़ी नहर में जा गिरी. हादसे के दौरान कार में जिलाध्यक्ष राजावत, मनीष, प्रेमराज गुर्जर, छत्रपाल सिंह तोमर गाड़ी मौजूद थे. जिससे सभी लोग घायल हो गये.
घटना के बाद प्रदीप नायर द्वारा सभी को गाड़ी से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. रेहटी सरकारी अस्पताल में सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया. हादसे में घायल राजावत और उनके सभी साथियों ने खातेगांव ले जाया गया. जहां सभी का पुष्पदीप हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया है.