देवास। हाटपीपल्या विधानसभा की बरोठा फाटा से चापड़ा तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिसको लेकर बीजेपी मंडल ने पूर्व मंत्री दीपक जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देवगढ़ चौराहे से तहसील कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द से जल्द बरोठा फाटा से चापड़ा तक सड़क का निर्माण कराया जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी से निजात मिल सके. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि प्रदेश सरकारा का 15 महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन अभ तक सड़क का काम शुरू नहीं किया गया. हर बार टेंडर की बात कही जाती है.
27 फरवरी 2020 को टेंडर की तारीख है. 9 मार्च तक टेंडर खुलने का है. अगर तब तक काम शुरू नहीं किया गया तो भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया जाएगा.