देवास। खंडवा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कप्तानी में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बंपर जीत दर्ज की है. खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली बागली विधानसभा क्षेत्र में 43 हजार मत बीजेपी को मिले. इस ऐतिहासिक जीत पर बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विजय जुलूस निकाला.
बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ पटाके फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. विजय जुलूस में विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके. पहाड़ सिंह ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने बीजेपी की जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद कहा.