देवास। भाजपा की जिला मंत्री रश्मि मिश्रा ने भाजपा कार्यालय पहूंचकर अपने सभी पदों से अपना इस्तीफा दिया, बीजेपी जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार को लिखित में सौपा है. दरअसल भाजपा पार्टी में पिछले दिनों हुई रायशुमारी की बैठकों का आमंत्रण नहीं मिलने और अन्य भेदभाव के चलते बुधवार को महिला नेत्री ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनका जिला अध्यक्ष से कहना था कि भाजपा को अब मेरी आवश्यकता नहीं है, इसलिए मुझसे दूरी बनाई जा रही और लगातार भेदभाव किया जा रहा है.
बीजेपी की जिला मंत्री रश्मि मिश्रा ने दिया सभी पदों से इस्तीफा - bjp office
भाजपा की जिला मंत्री रश्मि मिश्रा ने लगातार हो रहे भेदभाव के चलते भाजपा कार्यालय पहुंचकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष को लिखित में इस्तीफा सौपा है.
देवास। भाजपा की जिला मंत्री रश्मि मिश्रा ने भाजपा कार्यालय पहूंचकर अपने सभी पदों से अपना इस्तीफा दिया, बीजेपी जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार को लिखित में सौपा है. दरअसल भाजपा पार्टी में पिछले दिनों हुई रायशुमारी की बैठकों का आमंत्रण नहीं मिलने और अन्य भेदभाव के चलते बुधवार को महिला नेत्री ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनका जिला अध्यक्ष से कहना था कि भाजपा को अब मेरी आवश्यकता नहीं है, इसलिए मुझसे दूरी बनाई जा रही और लगातार भेदभाव किया जा रहा है.
इस्तीफा.....
Body:देवास भाजपा की जिला मंत्री रश्मि मिश्रा ने दिया सभी पदों से
इस्तीफा.जिला अध्यक्ष नंदकुमार पाटीदार को सौंप इस्तीफा में कहा है कि मेरे साथ सौतेला व्यवहार होने पर परेशान होकर दिया इस्तीफा
Conclusion:देवास सांसद महेंद्र सोलंकी की बड़ साँस (पत्नी की सगी बहन) और भाजपा की जिला मंत्री रश्मि मिश्रा ने दिया सभी पदों से इस्तीफा वही रश्मि मिश्रा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि
मेरे साथ सौतेला व्यवहार होने पर परेशान होकर दिया इस्तीफा दे रही हु और भारतीय जनता पार्टी एक बहुत बड़ा दल है और इसमें कार्य करना गर्व की बात है । मेरे लिये भी यह सौभाग्य की बात रही है, परन्तु इसमें कार्य करना मेरे लिये परेशानी बनता जा रहा है । मुझे गुटबाजी का शिकार बनाया जा रहा है मुझे अन्य गुट का बताकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ऐसे माहोल मुझे कार्य करने में काफी मुश्किलों के साथ ही मेरी कार्य क्षमता भी प्रभावित हो रही है अभी मंडल अध्यक्ष की रायशुमारी में मुझे बुलाया ही नहीं गया । ऐसे बहुत से कारण है जिनकी वजह से मैं पार्टी में कार्य करने की इच्छुक नहीं हूँ। वही मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता जिला मंत्री व सभी पदों से अपना त्यागपत्र दे रही हूँ । कृपया मुझे उक्त सभी पदो से मुक्त करने का कष्ट करें ।
वही अपने इस्तीफे पत्र में भाजपा नेत्री ने अपना दर्द लिखा कि साल ह साल की तलाशी के बाद राजनीति के चमन से छांटे है......
आपको चाहिये तो पेश करूं मेरे दामन में चंद कांटे है......
बाइट---जिला अध्यक्ष नंदकुमार पाटीदार