देवास। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है और आज जिले की हाटपीपल्या विधानसभा सीट के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंंडेलवाल के साथ भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने नामांकन जमा किया है. वहीं दूसरी ओर कल मनोज चौधरी की नामांकन रैली भी निर्धारित की गई थी. नामांकन रैली सोमेश्वर महादेव मंदिर से सुबह 11 बजे निकलकर तहसील चौराहा पर रैली के समापन पर आमसभा भी होना थी, लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया.
हाटपीपल्या विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के तहत नाम निर्देशन पत्र 9 अक्टूबर से दाखिल होना प्रारंभ हुए हैं. रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप कुमार सोनी के पास 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. राजवीर सिंह बघेल ने तीन नाम निर्देशन पत्र, रघुवीर सिंह बघेल ने एक, राजेश नागर तथा अजय सिंह एक-एक ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है. इस तरह अभी तक दस नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है.
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2020 नियत की गई है. 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी, नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर नियत की गई है. 3 नवंबर को मतदान कराया जाएगा.वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगी.