ETV Bharat / state

आदिवासी क्षेत्रों में भगोरिया पर्व की धूम, विधायक आशीष शर्मा ने मांदल बजाकर किया नृत्य

देवास के खातेगांव में भगोरिया पर्व की शुरुआत हो गई है, इसमें आदिवासी बारेला समाज के लोग अपनी पारंपरिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में सज- धजकर अपने नजदीकी बाजारों में पहुंचते हैं.

Bhagoria tribal  festival celebrated in dewas
आदिवासी क्षेत्रों में भगोरिया पर्व की धूम
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:29 PM IST

देवास। होली के मौके पर होने वाले भगोरिया पर्व की शुरुआत देवास के खातेगांव में हो चुकी है, जिसके तहत पटरानी गांव में का साप्ताहिक भगोरिया हाट का आयोजन किया गया, जिसमें आदिवासी बारेला समाज के लोग अपनी पारंपरिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में सज धजकर पहुंचे. हाट में क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा भी पहुंचे, जहां उन्होंने मांदल बजाकर नृत्य भी किया.

आदिवासी क्षेत्रों में भगोरिया पर्व की धूम

आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भगोरिया पर्व का बड़ा महत्व होता है. होली से एक सप्ताह पूर्व मनाए जाने भगोरिया हाट में समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचते हैं और ढोल मांदल की थाप पर नृत्य करने के साथ एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व मनाते हैं.

हाट की शुरुआत कुसमानिया ग्रीड परिसर से जुलूस निकाल कर किया गया, जिसका समापन ग्रीड परिषर में हुआ. भगोरिया हाट में ग्रामीणों ने जरूरत की वस्तुओं के साथ मिठाई, आभूषण की खरीदी की. बच्चों ने हाट में झूलों का आनंद लिया. यहां आदिवासी महिलाओं ने चांदी के आभूषण खरीदे. इस बार के भगोरिया हाट हर बार से ज्यादा व्यापारी पहुंचे हैं.

देवास। होली के मौके पर होने वाले भगोरिया पर्व की शुरुआत देवास के खातेगांव में हो चुकी है, जिसके तहत पटरानी गांव में का साप्ताहिक भगोरिया हाट का आयोजन किया गया, जिसमें आदिवासी बारेला समाज के लोग अपनी पारंपरिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में सज धजकर पहुंचे. हाट में क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा भी पहुंचे, जहां उन्होंने मांदल बजाकर नृत्य भी किया.

आदिवासी क्षेत्रों में भगोरिया पर्व की धूम

आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भगोरिया पर्व का बड़ा महत्व होता है. होली से एक सप्ताह पूर्व मनाए जाने भगोरिया हाट में समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचते हैं और ढोल मांदल की थाप पर नृत्य करने के साथ एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व मनाते हैं.

हाट की शुरुआत कुसमानिया ग्रीड परिसर से जुलूस निकाल कर किया गया, जिसका समापन ग्रीड परिषर में हुआ. भगोरिया हाट में ग्रामीणों ने जरूरत की वस्तुओं के साथ मिठाई, आभूषण की खरीदी की. बच्चों ने हाट में झूलों का आनंद लिया. यहां आदिवासी महिलाओं ने चांदी के आभूषण खरीदे. इस बार के भगोरिया हाट हर बार से ज्यादा व्यापारी पहुंचे हैं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.