ETV Bharat / state

कैसे तय होगी घर से स्कूल की दूरी, जब छात्रों को मिलने से पहले बारिश में बेकार हो जाएंगी साइकिलें? - हजारों साइकिलें

दमोह-छतरपुर के बाद अब देवास जिले के सोनकच्छ से भी छात्रों को वितरित की जाने वाली साइकिलें बारिश के पानी में भीगकर खराब हो रही हैं. यहां भी प्रशासन इन साइकिलों के उचित रखरखाव के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है, जबकि ये क्षेत्र प्रदेश के कद्दावर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का क्षेत्र है.

खुले मैदान में खड़ी 1300 सरकारी साइकिलें
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 4:54 PM IST

देवास। कमलनाथ सरकार एक तरफ जहां शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण सत्र के शुरुआत में ही कई योजनाएं चला रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन इन योजनाओं पर पानी फेरने में लगा है. ऐसा ही एक मामला देवास जिले के सोनकच्छ तहसील से सामने आया है. जहां छात्रों को वितरित की जाने वाली 1300 साइकिलें पिछले कई दिनों से बारिश में भीग रही है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

बारिश के पानी में भीग रही 1300 सरकारी साइकिलें

सोनकच्छ में स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिलों का वितरण होना है, लेकिन शहर के उत्कृष्ट स्कूल में रखी 1300 साइकिलें पिछले कई दिनों से बारिश में भीग रही हैं. खास बात ये है कि स्कूल शिक्षण सत्र की शुरुआत प्रदेश भर में हो चुकी है, लेकिन अभी तक इन साइकिलों का वितरण नहीं किया गया है. पानी में भीगने से ये साइकिलें गुणवत्ताविहीन होने लगी हैं.

बारिश के पानी में भीगती इन साइकिलों को बनाने वाले मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी ठेकेदार को दे दी गई है. जिसके बाद बाद ठेकेदार ने साइकिलों के रखने की उचित व्यवस्था कराए जाने की बात कही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इस तरह के मामले लगातार प्रदेश के कई जिलों से आ रहे हैं. जहां छात्रों को वितरित की जाने वाली साइकिलें बारिश के पानी में भीग कर खराब हो रही हैं.

देवास। कमलनाथ सरकार एक तरफ जहां शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण सत्र के शुरुआत में ही कई योजनाएं चला रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन इन योजनाओं पर पानी फेरने में लगा है. ऐसा ही एक मामला देवास जिले के सोनकच्छ तहसील से सामने आया है. जहां छात्रों को वितरित की जाने वाली 1300 साइकिलें पिछले कई दिनों से बारिश में भीग रही है और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

बारिश के पानी में भीग रही 1300 सरकारी साइकिलें

सोनकच्छ में स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिलों का वितरण होना है, लेकिन शहर के उत्कृष्ट स्कूल में रखी 1300 साइकिलें पिछले कई दिनों से बारिश में भीग रही हैं. खास बात ये है कि स्कूल शिक्षण सत्र की शुरुआत प्रदेश भर में हो चुकी है, लेकिन अभी तक इन साइकिलों का वितरण नहीं किया गया है. पानी में भीगने से ये साइकिलें गुणवत्ताविहीन होने लगी हैं.

बारिश के पानी में भीगती इन साइकिलों को बनाने वाले मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी ठेकेदार को दे दी गई है. जिसके बाद बाद ठेकेदार ने साइकिलों के रखने की उचित व्यवस्था कराए जाने की बात कही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इस तरह के मामले लगातार प्रदेश के कई जिलों से आ रहे हैं. जहां छात्रों को वितरित की जाने वाली साइकिलें बारिश के पानी में भीग कर खराब हो रही हैं.

Intro:देवास जिले के सोनकच्छ तहसील का स्कूली बच्चो को वित्तरण होंने वाली 13 सो से अधिक साइकिले खुले मैदान में,बारिश के पानी से हुए कीचड़ में खड़ी हुई है सायकलेंBody:Education special


देवास- सरकारी सुविधाओं की दरकार हर किसी को रहती है, फिर वह पढ़ने वाले नव युवा हो तो बात ही कुछ और रहती है।पिछली भाजपा सरकार में शिवराज मामा ने अपने भांजे-भांनजियों के लिए दूर दराज से स्कूल आने जाने के लिए साइकिलों को देने का इंतजाम किया था।साइकिलें वितरण हुई भी ओर यह सिलसिला चला आ रहा था लेकिन सियासत बदलते ही योजनाओं और उन्हें पूरा करने पर पलीता लगने लगा।लाखो सरकारी रुपयो की बर्बादी पानी मे धोयी जा रही हैं। करोड़ो रुपयो को खर्च कर पढ़ाई करने वाली लाड़लियों के लोए पूरे प्रदेश में साइकिलों की खरीदी ओर फिर उन्हें समय पर वितरित करना शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण कार्य था लेकिन अनेक स्थानों पर नजारा ये देखने मे आ रहा कि इन सुविधाओं की ओर किसी का ध्यान ही नही हैं।
ऐसा ही एक मामला देवास जिले के सोनकच्छ तहसील का स्कूली बच्चो को वित्तरण होंने वाली 13 सो से अधिक साइकिले खुले मैदान में,बारिश के पानी से हुए कीचड़ में खड़ी हुई है सायकलें। साइकलों को रखने के लिए कोई व्यवस्था नही की जिम्मेदारों ने।सोनकच्छ नगर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओ को साइकिलों का वितरण होना है , स्कूल का नवीन सत्र भी शरू हो गया आब तक साइकिल का वितरण नही हो पाया है।वहीं सायकल असेम्बल करने वाले ने भी कीचड़ युक्त खेल के मैदान में खुले में रखी हुई है क्षेत्र में इस समय कुछ दिनों लगातार बारिश हो रही है बारिश की वजह से कीचड़ भी हो गया है बारिश के पानी और कीचड़ की वजह से सैकड़ों साइकिलें जंग खा रही हैं।बावजूद भी इस के आज तक ना तो ठेकदार ने बाहर रखी सायकिलो को किसी सुरक्षित स्थान पर रखने या फिर बारिश और कीचड़ से बचाने का अन्य कोई भी प्रयास नही किया है, अगर सायकिलें कुछ दिन ऐसी बारिश के पानी और कीचड़ में खड़ी रही तो वो खराब हो जाएगी ओर उस के कलपुर्जे में जंग भी लगा जाएगा, यही नही समय के पहले ही सायकिल खराब भी हो जाएगी।साइकिलों को असेम्बल का कार्य करने वाले मेकेनिक से जनकारी ली तो कहा ये बात तो सही है बारिश और कीचड़ में सायकल ऐसे ही खड़ी रही तो खराब हो जाएगी मेने ठेकदार को बता दिया जल्द ही साइकिलों को ढाकने की व्यवस्था की जाएगी।


बाइट 1 -सतीश तिवारी(विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनकच्छ)

बाइट 2 - सायकल असेम्बल करने वाले मेकेनिक।Conclusion:देवास जिले के सोनकच्छ तहसील का स्कूली बच्चो को वित्तरण होंने वाली 13 सो से अधिक साइकिले खुले मैदान में,बारिश के पानी से हुए कीचड़ में खड़ी हुई है सायकलें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.