देवास। बीते दिनों शहर के शंकरगढ़ पहाड़ी स्थित गौशाला में आधा दर्जन से अधिक गायों की मौत के बाद बजरंग सेना ने इसका विरोध किया. सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए औद्योगिक थाने पहुंचे और गायों की मौत के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर बजरंग सेना ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
वहीं बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने गौशाला की अवस्था को लेकर सीएसपी से चर्चा की. इस मामले में CSP विवेक सिंह चौहान ने बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि, जल्दी उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.