देवास। खातेगांव के कोयला मोहल्ला में सफाईकर्मी पर जानलेवा हमला करने के पीछे रची गई साजिश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, हमला करने वाले युवक और उसके पिता को पुलिस ने खातेगांव के पास सन्नोद के जंगल से गिरफ्तार किया है. फिलहाल एक अन्य आरोपी फरार है. पुलिस आरोपियों को भीड़ से बचाकर थाने ले गई, उसके बाद भी सफाई कर्मियों ने थाने पर प्रदर्शन किया. इस घटना से नाराज सफाई मित्रों ने शहर के मुस्लिम वार्डों की सफाई करने से भी मना कर दिया था.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आदिल नाम के युवक ने सफाई कर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला किया था, जोकि एक षडयंत्र है, पुलिस ने आरोपी आदिल और उसके पिता हबीब खां को सन्नौद के जंगल से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तारी की खबर लगते ही सफाई कर्मी थाने पर एकत्रित हो गए और आरोपी को उनके सुपुर्द करने की मांग करने लगे. थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने आक्रोशित सफाई कर्मियों को आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जानलेवा हमले की घटना में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी आदिल और उसके भाई आरिफ के साथ ही पिता हबीब खां के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आदिल के साथ उसका भाई आरिफ और पिता हबीब भी सफाई कर्मियों को मारने के लिए दौड़े थे.
एडीशनल एसपी नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी बीएस कुशवाह ने बताया कि आरोपी आदिल और उसके पिता हबीब खां को ग्राम सन्नौद के जंगल से गिरफ्तार किया गया है और आदिल का भाई आरिफ फरार है. आदिल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोयला मोहल्ला जामा मस्जिद के सदर गोप खां ने इन लोगों से कहा था कि 'ये लोग नमाजियों को मार रहे हैं, तुम लोग भी इन्हें मारो'. इसी बहकावे में आकर इस घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने जामा मस्जिद के सदर गोप खां उम्र 60 के खिलाफ षड्यंत्र रचने की धारा 120बी के अंर्तगत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है, पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देशावतु ने आरोपियों को तुरंत पकड़ने वाली टीम की तारीफ करते हुए नगद इनाम देने की घोषणा की है.