देवास। देवास जिले के नेमावर थाना पुलिस ने 52 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जो देवास जिले में गांजा की तस्करी एवं सप्लाई करता है व दो बोरियों में गांजा भरकर नेमावर थाना के तहत फाटा साततलाई रोड पर खड़ा है.
बोरियों में रखे था 5 पैकेट : मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की बोरी लेकर खड़ा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसका नाम व पता पूछने पर उसने बताया कि नाम गोविन्द तंवर पिता मिश्रीलाल तंवर निवासी मेलपिपल्या है. इस व्यक्ति के पास की दोनो बोरियों को चेक करते उसमें 5 पैकेट मिले जिन्हें खोलकर देखा तो उनके अन्दर गांजा भरा हुआ.
इनकी सराहनीय भूमिका : इस गांजे का वजन 52 किलो ग्राम है. इस गांजे की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के विरुद्ध थाना नेमावर ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया. इस काम में पुलिस स्टाफ चितामण चौहान, योगेश मालवीय, मनीष मीणा, दीपक पटेल, आर भरत शर्मा एवं सायबर सेल टीम के राजकुमार मालवीय, सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा.