देवास। मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड ने अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कन्नौद वनपरिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 177 के कालियादेव नर्सरी में किया . इस दौरान कुसमानिया शाउमा विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रकृति के सानिध्य में विविध आयामों के साथ जानने और सीखने के साथ ही संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया.
अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने जाना वनों का महत्व - anubhuti program
अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को वन संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया.
अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन
देवास। मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड ने अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कन्नौद वनपरिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 177 के कालियादेव नर्सरी में किया . इस दौरान कुसमानिया शाउमा विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रकृति के सानिध्य में विविध आयामों के साथ जानने और सीखने के साथ ही संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया.
Intro:स्कूली बच्चों ने जंगल भ्रमण कर पढ़ा पर्यावरण का पाठ
खातेगांव। मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कन्नौद वनपरिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 177 के कालियादेव नर्सरी में किया गया जिसमें कुसमानिया शाउमा विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रकृति के सानिध्य में विविध आयामों के साथ जानने एवं सीखने के साथ ही संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
Body:जिसमें मास्टर ट्रेनर अम्बुज जैन ने वनों के महत्व के बारे में बताया विभिन्न प्रकार के वृक्ष एवं पौधों की प्रजातियों की पहचान करा कर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया और वन्यजीवो के जीवन चक्र एवं भोजन से जुडी महत्वपूर्ण बातें भी बताई। साथ ही स्कूली बच्चों ने भी अपने मन में उत्पन्न प्रश्नों को अधिकारियों के सामने रखकर जिज्ञासा शांत की। बच्चो ने अधिकारी से पूछा की कोई जंगल में पेड़ काटते है तो आप उन पर क्या कार्यवाही करते है। नर्सरी में भोजन ग्रहण करने के बाद सभी बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता भाग लिया जिसमें वन भ्रमण के साथ ही मध्यप्रदेश के वन के बारे में प्रश्न पूछे। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम गायत्री-विजय सिंह, द्वितीय गंगा-भगवत सिंह एवं तृतीय पुरस्कार विजय-भगवत सिंह ने प्राप्त किये। साथ ही अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने एवं प्लास्टिक का उपयोग धीरे-धीरे कम करने की बात पर जोर दिया गया।
Conclusion:इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता बच्चो को नकद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी। इस अवसर पर राजेश धूत, मोहन पटेल, देवराज परमार, सादिक खान, जगदीश विश्नोई, घनश्याम चौधरी, छितु खान, संतोष बागवान, शिक्षक किशनलाल जाटव, सोमेश वर्मा सहित स्कूली बच्चे व वन कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीवानसिंह चौहान एवं आभार प्रकट उपवनक्षेत्रपाल आरसी चौहान ने माना।
बाईट- अम्बुज जैन, मास्टर ट्रेनर वन विभाग
खातेगांव। मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कन्नौद वनपरिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 177 के कालियादेव नर्सरी में किया गया जिसमें कुसमानिया शाउमा विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रकृति के सानिध्य में विविध आयामों के साथ जानने एवं सीखने के साथ ही संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
Body:जिसमें मास्टर ट्रेनर अम्बुज जैन ने वनों के महत्व के बारे में बताया विभिन्न प्रकार के वृक्ष एवं पौधों की प्रजातियों की पहचान करा कर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया और वन्यजीवो के जीवन चक्र एवं भोजन से जुडी महत्वपूर्ण बातें भी बताई। साथ ही स्कूली बच्चों ने भी अपने मन में उत्पन्न प्रश्नों को अधिकारियों के सामने रखकर जिज्ञासा शांत की। बच्चो ने अधिकारी से पूछा की कोई जंगल में पेड़ काटते है तो आप उन पर क्या कार्यवाही करते है। नर्सरी में भोजन ग्रहण करने के बाद सभी बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता भाग लिया जिसमें वन भ्रमण के साथ ही मध्यप्रदेश के वन के बारे में प्रश्न पूछे। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम गायत्री-विजय सिंह, द्वितीय गंगा-भगवत सिंह एवं तृतीय पुरस्कार विजय-भगवत सिंह ने प्राप्त किये। साथ ही अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने एवं प्लास्टिक का उपयोग धीरे-धीरे कम करने की बात पर जोर दिया गया।
Conclusion:इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता बच्चो को नकद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी। इस अवसर पर राजेश धूत, मोहन पटेल, देवराज परमार, सादिक खान, जगदीश विश्नोई, घनश्याम चौधरी, छितु खान, संतोष बागवान, शिक्षक किशनलाल जाटव, सोमेश वर्मा सहित स्कूली बच्चे व वन कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीवानसिंह चौहान एवं आभार प्रकट उपवनक्षेत्रपाल आरसी चौहान ने माना।
बाईट- अम्बुज जैन, मास्टर ट्रेनर वन विभाग