ETV Bharat / state

अनंत चतुर्दशी पर निकली मनमोहक झांकियां, बारिश के बीच डटे रहे श्रद्धालु

देवास में कई सालों से अनंत चतुर्दशी पर झांकियां निकालने की परंपरा चली आ रही है. गुरुवार को बारिश के चलते देर रात से झांकियों का काफिला शुरू हुआ.

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 1:28 PM IST

अनंत चतुदर्शी पर निकली मनमोहक झांकियां

देवास। शहर में बारिश के बीच देर रात झांकियां निकलनी शुरू हुई. अनंत चतुर्दशी पर झांकियां निकालने की परंपरा सालों से चली आ रही है. इस साल भी आधा दर्जन से अधिक झांकियों को सजाया गया. बारिश के बावजूद शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर लोगों की भीड़ लगी रही.

अनंत चतुदर्शी पर निकली मनमोहक झांकियां

झांकियों के काफिले में देवास बैंक नोट प्रेस, स्टैंडर्ड मिल, नगर निगम, किर्लोस्कर सहित अन्य गणेश उत्सव समितियों की झांकियां शामिल थीं. शहर की पहचान सयाजी गेट से झांकियों का काफिला भारी बारिश के चलते देर रात शुरू हुआ.

झांकियों में कृष्ण राधा रासलीला, भोलेनाथ की बारात, देशभक्ति जन सेवा सहित अन्य विषयों पर आधारित झांकियों को दिखाया गया. वही बैंड-बाजे, ढोल, ताशों की धुन में युवा नाचते-गाते नजर आए.

देवास। शहर में बारिश के बीच देर रात झांकियां निकलनी शुरू हुई. अनंत चतुर्दशी पर झांकियां निकालने की परंपरा सालों से चली आ रही है. इस साल भी आधा दर्जन से अधिक झांकियों को सजाया गया. बारिश के बावजूद शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर लोगों की भीड़ लगी रही.

अनंत चतुदर्शी पर निकली मनमोहक झांकियां

झांकियों के काफिले में देवास बैंक नोट प्रेस, स्टैंडर्ड मिल, नगर निगम, किर्लोस्कर सहित अन्य गणेश उत्सव समितियों की झांकियां शामिल थीं. शहर की पहचान सयाजी गेट से झांकियों का काफिला भारी बारिश के चलते देर रात शुरू हुआ.

झांकियों में कृष्ण राधा रासलीला, भोलेनाथ की बारात, देशभक्ति जन सेवा सहित अन्य विषयों पर आधारित झांकियों को दिखाया गया. वही बैंड-बाजे, ढोल, ताशों की धुन में युवा नाचते-गाते नजर आए.

Intro:रिमझिम बारिश के बीच शहर की पहचान अंनत चतुदर्शी पर झांकियों का काफिला भारी बारिश के कारण देर रात शुरू हुआBody:देवास-रिमझिम बारिश के बीच शहर की पहचान अंनत चतुदर्शी पर झांकियों का काफिला भारी बारिश के कारण देर रात शुरू हुआ।अंनत चतुदर्शी पर झांकिया निकालने की परंपरा पुरानी है,इसी कड़ी इस वर्ष भी आधा दर्जन से अधिक झांकियों को सजाया गया औऱ इन झांकियों को देखने आम जनता भारी बारिश में शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहो पर नजर आई।झिलमिल रोशनियों में यह झांकियों के काफिले में देवास बैंक नोट प्रेस,स्टेंडर्ड मिल,नगर निगम,किर्लोस्कर सहित अन्य गणेश उत्सव समितियों की झांकियों शामिल थी।रियासत कालीन शहर की पहचान सयाजी गेट से यह झांकियों का काफिला भारी बारिश के कारण देर रात शुरू हुआ।वही बेंड,बाजे,ढोल,ताशो की धुन में भक्त झुमते नाचते गाते भरी बरसात में नजर आए। इन झिलमिल रोशनियों से सजी इन झांकियों में कृष्ण राधा रासलीला,भोलेनाथ की बारात,
देश भक्ति जन सेवा करते सैनिक सहित अन्य विषयों पर आधारित झांकियों को लगातार हो रही बारिश के बीच भी देखने के लिए शहर की आम जनता को हौसला देखते ही बनता नजर आया।
Conclusion:रिमझिम बारिश के बीच शहर की पहचान अंनत चतुदर्शी पर झांकियों का काफिला भारी बारिश के कारण देर रात शुरू हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.