देवास। शहर में बारिश के बीच देर रात झांकियां निकलनी शुरू हुई. अनंत चतुर्दशी पर झांकियां निकालने की परंपरा सालों से चली आ रही है. इस साल भी आधा दर्जन से अधिक झांकियों को सजाया गया. बारिश के बावजूद शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर लोगों की भीड़ लगी रही.
झांकियों के काफिले में देवास बैंक नोट प्रेस, स्टैंडर्ड मिल, नगर निगम, किर्लोस्कर सहित अन्य गणेश उत्सव समितियों की झांकियां शामिल थीं. शहर की पहचान सयाजी गेट से झांकियों का काफिला भारी बारिश के चलते देर रात शुरू हुआ.
झांकियों में कृष्ण राधा रासलीला, भोलेनाथ की बारात, देशभक्ति जन सेवा सहित अन्य विषयों पर आधारित झांकियों को दिखाया गया. वही बैंड-बाजे, ढोल, ताशों की धुन में युवा नाचते-गाते नजर आए.