देवास। हाटपिपलिया तहसील के गोला गांव स्थित मऊ नदी में बहे परिवार के बच्चों की आर्थिक सहायता की मांग को लेकर अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा है, मृतक तुलसीराम के बच्चों को जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता मिले ताकि बच्चों का भरण-पोषण हो सके.
दरअसल, देवास जिले की हाटपिपलिया तहसील के गोला गांव में मऊ नदी उफान पर आ गई थी, इस दौरान ही पुल पार करते वक्त नदी के तेज बहाव में बाइक सवार तुलसीराम और उनकी पत्नी ज्योति बह गई थी. इस घटना में उन दोनों को बचाया नहीं जा सका था. नदी में बहे तुलसीराम का शव बरामद कर लिया गया था, जबकि उसकी पत्नी ज्योति का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. तुलसीराम के दो बच्चे हैं. लेकिन उनके माता-पिता के नदी के तेज बहाव में बह जाने से बच्चों की देख-रेख और भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. मां बाप की मौत के बाद उन्हें जीवन यापन करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. दोनों बच्चों की परेशानी को देखते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा कि मृतक के परिवार को संबल योजना के अंतर्गत चार लाख रुपए की राशि प्रदान कराने और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास का लाभ दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दोनों बच्चों के नाम 5 लाख की एफडी भी करवाने की मांग की है. इस दौरान विजेंद्र राणा, गोकुल पंचोली, सनी गवली, सत्यन मालवीय, राजेश चक्रवर्ती, विशाल लाठिया सहित कई लोग मौजूद रहे.