देवास। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री कमल पटेल खातेगांव विधानसभा के कुसमानिया क्षेत्र पहुंचे, जहां खेतों में जाकर खराब फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की. कुसमानिया पंचायत मुख्यालय पर मां सरस्वती की पूजा करने के बाद वहां मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल कांग्रेस पर जमकर बरसे. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस सरकार को गरीब जनता और किसान की हाय लगी है, जिस कारण 15 महीने से ज्यादा सरकार नहीं चली.
किसानों ने की मांग
- सरपंच प्रतिनिधि महेश परमार ने मंत्री पटेल से क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई के लिए ग्राम जागठा से निकलने वाली पाइप लाइन में पानी देने की मांग की.
- कुसमानिया पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पीड़ित किसानों ने अपनी खराब फसलों को दिखाते हुए मंत्री कमल पटेल को ज्ञापन सौंपा.
- ज्ञापन में राहतराशि देने की मांग की.
ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह का इंदौर दौरा, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात के साथ कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
कृषि मंत्री ने दिए निर्देश
मंत्री पटेल ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि सर्वे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हर एक किसान के खेत का सर्वे कराया जाए और पंचायत में सूची चष्पा की जाए, जिससे कोई भी किसान छूट न पाए.