देवास। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गुंडे और माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत जिले के बागली में एक भू माफिया का मकान और पोल्ट्री फार्म जमींदोज कर दिया गया. ये कार्रवाई राजस्व विभाग टीम व पुलिस के द्वार की गई.
कमलापुर निवासी नब्बू खान के खिलाफ लगातार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर शिकायतें मिल रहीं थीं. आरोपी वन विभाग की जमीन पर कब्जा किए हुआ था. जिस पर उसने एक मकान और पोल्ट्री फार्म का अवैध निर्माण कर लिया. दोनों ही निर्माणों को ध्वस्त कर दिय गया है.
नब्बू के खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है. फिलहाल नब्बू बागली जेल में बंद है. नब्बू एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके कारण अभी तक उसके खिलाफ इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. वहीं शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी माफिया के खिलाफ पुलिस ने अपना मोर्चा खोल दिया है.