देवास। शहर के तुलजा विहार कॉलोनी में सतपुड़ा स्कूल के पास एमआर-14 की आरक्षित भूमि पर फर्जी तरीके से प्लॉट काटकर और अवैध कॉलोनी बनाकर लोगों को बेचने वाले भू माफिया आरोपी तेज सिंह परमार के खिलाफ शिकायत की गई. सूचना मिलने पर कार्रवाई करने जिला प्रशासन का पूरा अमला पहुंचा और अवैध निर्माण को तोड़ा गया.
आरोपी भू माफिया तेजसिंह परमार ने टाउन एंड कंट्री प्लांनिग से नक्शा पास नहीं करवाया और लोगों को इस अवैध कॉलोनी में प्लॉट काटकर बेच दिया था.अब लोग कार्रवाई के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस तरह कई भू माफियाओं ने लोगों को बेवकूफ बनाते हुए कॉलोनियां बनाकर प्लॉट बेच दिए हैं. उक्त मामले में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा बल पूर्वक एमआर-14 की आरक्षित भूमि से कब्जा हटाया गया.