ETV Bharat / state

भू माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी, तोड़ा गया अवैध निर्माण - अवैध निर्माण को तोड़ा

देवास में फर्जी तरीके से प्लॉट काटकर और अवैध कॉलोनी बनाकर लोगों को बेचने वाले भू माफिया आरोपी तेज सिंह परमार के खिलाफ शिकायत की गई. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने वहां पहुंचकर अवैध निर्माण को तोड़ा.

Action taken against land mafia
भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:00 PM IST

देवास। शहर के तुलजा विहार कॉलोनी में सतपुड़ा स्कूल के पास एमआर-14 की आरक्षित भूमि पर फर्जी तरीके से प्लॉट काटकर और अवैध कॉलोनी बनाकर लोगों को बेचने वाले भू माफिया आरोपी तेज सिंह परमार के खिलाफ शिकायत की गई. सूचना मिलने पर कार्रवाई करने जिला प्रशासन का पूरा अमला पहुंचा और अवैध निर्माण को तोड़ा गया.

भू माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई

आरोपी भू माफिया तेजसिंह परमार ने टाउन एंड कंट्री प्लांनिग से नक्शा पास नहीं करवाया और लोगों को इस अवैध कॉलोनी में प्लॉट काटकर बेच दिया था.अब लोग कार्रवाई के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस तरह कई भू माफियाओं ने लोगों को बेवकूफ बनाते हुए कॉलोनियां बनाकर प्लॉट बेच दिए हैं. उक्त मामले में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा बल पूर्वक एमआर-14 की आरक्षित भूमि से कब्जा हटाया गया.

देवास। शहर के तुलजा विहार कॉलोनी में सतपुड़ा स्कूल के पास एमआर-14 की आरक्षित भूमि पर फर्जी तरीके से प्लॉट काटकर और अवैध कॉलोनी बनाकर लोगों को बेचने वाले भू माफिया आरोपी तेज सिंह परमार के खिलाफ शिकायत की गई. सूचना मिलने पर कार्रवाई करने जिला प्रशासन का पूरा अमला पहुंचा और अवैध निर्माण को तोड़ा गया.

भू माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई

आरोपी भू माफिया तेजसिंह परमार ने टाउन एंड कंट्री प्लांनिग से नक्शा पास नहीं करवाया और लोगों को इस अवैध कॉलोनी में प्लॉट काटकर बेच दिया था.अब लोग कार्रवाई के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस तरह कई भू माफियाओं ने लोगों को बेवकूफ बनाते हुए कॉलोनियां बनाकर प्लॉट बेच दिए हैं. उक्त मामले में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा बल पूर्वक एमआर-14 की आरक्षित भूमि से कब्जा हटाया गया.

Intro:14 की आरक्षित भूमि पर फर्जी तरीके से प्लाट काटकर अवैध कॉलोनी बनाकर मासूम लोगो को प्लाट बेचने वाले भू माफिया आरोपी तेज सिंह परमार के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की बल पूर्वक कार्यवाही।Body:Note-ready to publish pkg news

देवास-शहर के तुलजा विहार कॉलोनी में सतपुड़ा स्कूल के पास एमआर 14 की आरक्षित भूमि पर फर्जी तरीके से प्लाट काटकर अवैध कॉलोनी बनाकर मासूम लोगो को प्लाट बेचने वाले भू माफिया आरोपी तेज सिंह परमार निवासी सिंगावदा के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्यवाही करनें जिला प्रशासन का अमला,SDM अरविंद चौहान, तहसीलदार महंत मेडम,पुलिस विभाग से DSP किरण शर्मा,CSP अनिल सिह राठौर मौके पर पहूँचे और कार्रवाई शुरू की।भू माफिया कॉलोनाइजर द्वारा Jcb से प्लाट के साइज के हिसाब से सीमेंट के पोल जो गाढ़े हुए थे उन्हें वापस jcb की मदद से तोड़ा गया।साथ ही गोल्डन और मुर्रम डालकर रोड बनाई गई थी उसे भी प्रशासन ने उखाड़ दी।आरोपी भू माफिया तेजसिंह परमार ने टाउन एंड कंट्री प्लांनिग से नक्शा पास नही करवाया और ना ही डायवर्शन करवाया था।लोगों को इस अवैध कालोनी में प्लाट काट बेच दिए और धोका किया और करीब 50 प्लाट काटकर लोगों को बेवकूफ बनाते हुए कॉलोनी के नाम पर तेजसिंह परमार ने प्लाट काटकर बेच दिए।अब लोग कार्रवाई के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।इस तरह के कई भू माफियाओं ने लोगों को बेवकूफ बनाकर कालोनियां काटकर प्लाट बेच दिए हैं।उक्त मामले में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा बलपुर्वक उक्त एमआर 14 की आरक्षित भूमि से कब्जा तोड़ा गया।

बाईट 01 अरविंद चौहान (SDM देवास)
Conclusion:14 की आरक्षित भूमि पर फर्जी तरीके से प्लाट काटकर अवैध कॉलोनी बनाकर मासूम लोगो को प्लाट बेचने वाले भू माफिया आरोपी तेज सिंह परमार के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की बल पूर्वक कार्यवाही।
Last Updated : Dec 30, 2019, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.