देवास। भू माफियाओं पर जिले भर में लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस बल और जिला प्रशासन के साथ नगर निगम ने एबी रोड पर बन रही अवैध पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग को गिरा दिया. ये इमारत भू-माफिया जीतू गुप्ता की बताई जा रही है. इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में एमओएस नहीं छोड़ा गया था. जिसके चलते नगर निगम का बुलडोजर इमारत के अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है.
जिले में अभिलाषा होटल के पास बन रही जीतू गुप्ता की बिल्डिंग की नपती नगर निगम के इंजीनियरों ने की. उसके बाद इमारत का बड़ा हिस्सा अवैध पाए जाने पर नगर निगम का बुलडोजर उस पर चलाया गया. इस कार्रवाई में यहां पुलिस का भारी अमला मौजूद रहा. इमारत पर बुलडोजर चलता देख यहां भारी भीड़ जमा हो गई. नगर निगम के भवन अधिकारी सहित कई इंजीनियरों की मौजूदगी में उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.