ETV Bharat / state

देवास: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश

देवास पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है,जो नकली नोट छापकर बाजार में खपाता था, साथ ही आरोपियों के पास से एक प्रिंटर और एक मोटरसाइकिल भी जब्त हुआ है,

Accused of making fake currency
नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:01 PM IST

देवास। BNP थाना पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से बड़ी संख्‍या में नकली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लाखों रुपए की नकली करेंसी भी जब्त की है,

नकली नोट बनाने के गिरोह का पर्दाफश

आरोपी दीपक के पास से जब्त सामान

  • एक मोटरसाइकिल
  • 2000 रुपए के 39 नोट
  • 500 रुपए के 200 नोट
  • 200 रुपए के 195 नोट
  • 1 एचपी प्रिंटर
  • 1 पेपर कटर और पेपर
  • कुल नकली नोट की कीमत 2,17000

आरोपी रोहित के पास से जब्त सामान

  • एक मोटरसाइकिल
  • प्रिंटर स्कैनर
  • 2000 रुपए की कीमत के 39 नोट
  • 500 रुपए की कीमत के 200 नोट
  • 200 रुपए की कीमत के 295 नोट
  • कुल नकली नोट की कीमत 2,37000

BNP थाना प्रभारी मुकेश इजारदार को मुकबिर से सूचना मिली थी, कि उज्जैन रोड विजयगंज मण्डी ब्रिज नकली नोट खपाने की कोशिश की जा रही है, जिस पर BNP थाना प्रभारी मुकेश इजारदार और उनकी टीम ने कार्रवाई कर दीपक श्रीवास्तव और उसके साथी रोहित परमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है, कि जांच में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

देवास। BNP थाना पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से बड़ी संख्‍या में नकली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लाखों रुपए की नकली करेंसी भी जब्त की है,

नकली नोट बनाने के गिरोह का पर्दाफश

आरोपी दीपक के पास से जब्त सामान

  • एक मोटरसाइकिल
  • 2000 रुपए के 39 नोट
  • 500 रुपए के 200 नोट
  • 200 रुपए के 195 नोट
  • 1 एचपी प्रिंटर
  • 1 पेपर कटर और पेपर
  • कुल नकली नोट की कीमत 2,17000

आरोपी रोहित के पास से जब्त सामान

  • एक मोटरसाइकिल
  • प्रिंटर स्कैनर
  • 2000 रुपए की कीमत के 39 नोट
  • 500 रुपए की कीमत के 200 नोट
  • 200 रुपए की कीमत के 295 नोट
  • कुल नकली नोट की कीमत 2,37000

BNP थाना प्रभारी मुकेश इजारदार को मुकबिर से सूचना मिली थी, कि उज्जैन रोड विजयगंज मण्डी ब्रिज नकली नोट खपाने की कोशिश की जा रही है, जिस पर BNP थाना प्रभारी मुकेश इजारदार और उनकी टीम ने कार्रवाई कर दीपक श्रीवास्तव और उसके साथी रोहित परमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है, कि जांच में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.