देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे जिले भर में एक अनूठा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग घरों के अंदर ही हैं, ऐसे में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी भी एक चिंता का विषय था.
एबीवीपी के प्रकल्प एसएफडी द्वारा सामाजिक चेतना को बल देने के उद्देश्य से सेल्फी विथ सकोरा अभियान चलाया गया, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी छत या मुंडेर पर एक पात्र में पानी और दाने रखकर उसके साथ सेल्फी लेने का चैलेंज है.
एबीवीपी के जिला संयोजक संदीप गुर्जर ने बताया कि, पूरे देवास जिले में लगभग 1200 सेल्फियां इस अभियान के माध्यम से प्राप्त हो गई हैं. साथ ही अन्य जिलों में भी इसका अनुसरण किया जा रहा है. एबीवीपी के इस अभियान में सामाजिक, प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.