देवास। शाजापुर, मंदसौर, सीहोर, इंदौर के बाद अब बागली में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है. बागली नगर में भी लगातार 2 दिनों से कवौं के मरने का सिलसिला चल रहा है. पशु चिकित्सक द्वारा मृत कवौं को कलेक्ट कर सैंपल के लिए भेजा जा रहा है.
बागली नगर में 2 दिन से हो रही कवौं की मौत को लेकर आम नागरिकों में दहशत है. वहीं पशु चिकित्सकों द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है. बागली में दो दिनों से कौवो के मरने की खबरें आ रही है. बता दें अभी तक करीब एक दर्जन कौवों की मौत हो चुकी हैं.