देवास। जिले के विक्रम सहकारी संस्था के खिलाफ रेवाबाग निवासी रणजीत सिंह बरगोदे ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की है, वहीं पुलिस ने विक्रम सहकारी संस्था के विरुद्ध 15 लाख 47 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पीड़ित रंजीत ने बताया कि वह रेवाबाग का निवासी है और दैनिक बचत के आधार पर तुकोगंज स्थित विक्रम सहकारी संस्था में अपनी बचत राशि जमा करता है. जिनमें अलग-अलग खातों और एफडी को मिलाकर 15 लाख रुपए जमा हैं. जब भी रंजीत सहकारी संस्था में जाता है, बैंक मैनेजर कृष्ण राव बाद में आने के लिए बोलते हैं.
तुकोगंज रोड स्थित शाखा कई महीनों से बंद पड़ी है. इसकी शिकायत करने पर शाखा के बाहर धर्मेन्द्र कुमार मालवीय सहकारी निरीक्षक के द्वारा नोटिस चिपका दिया गया है. जिसमें शिकायत के संबंध में दस्तावज की जानकारी मांगी गई है. नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के टीआई योगेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि तुकोगंज रोड स्थित विक्रम सहकारी एक वित्तीय संस्था है, जो कई महीनों से बंद है. फरियादी की शिकायत पर पलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.