देवास। जिले में बाईक चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए SP शिवदयाल सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को बाईक चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत शहर के दो थानों की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 12 बाइकें बरामद की गई हैं.
CSP विवेक सिह चौहान ने बताया कि शहर की नाहर दरवाजा थाना और कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोपाल बाईपास पर 2 संदिग्ध लोग बाइक के साथ खड़े हैं, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों से बाइक के कागज मांगे गए तो लेकिन आरोपी कागज नहीं दिखा पाए.
दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ 12 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया. पुलिस ने गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर चोरी की अन्य बाइक जब्त कर ली हैं.