देवास। प्रदेश भर में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर देवास जिला प्रशासन सख्त है, वो अपने जिले में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई प्रयास कर रहा है. जिले में आने वाले हर व्यक्ति का चेकअप किया जा रहा है. इसी क्रम में जिलों से टिमरनी पहुंचे करीब 24 लोगों का प्रशासन ने चेकअप कराया, जिसके बाद 4 लोगों को क्वॉरेंटाइ सेंटर भेज दिया गया, वहीं बाकी के 24 लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया.
जानकारी के मुताबिक हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा ने नेमावर पुलिस को सूचना दी थी कि सीहोर से 28 लोग पैदल चलकर करोंदमाफी पहुंचे हैं, जिसके बाद जहां एसडीएम ने इनका चेकअप करवाया है. इनमें से 4 लोगों को बुखार होने पर क्वॉरेंटाइन किया है. शेष 24 व्यक्तियों को उनके घरों में क्वॉरेंटाइन किया गया. जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद इनमें से आशीष और अमर सिंह नाम के दो लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई भी होगी.