ETV Bharat / state

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया गया जागरूक - मध्यप्रदेश समाचार

भौंरासा टोल नाके पर 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया. इस दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

31st Road Safety Week concludes in Dewas
31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 5:05 PM IST

देवास। भोपाल कॉरीडोर के भौंरासा टोल पर 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया. इसमें देवास और भोपाल के कर्मचारी शामिल हुए. परियोजना के संचालक आशीष थीटे और किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पांडे और मैजिक बस प्रोग्राम मैनेजर मनीष पटेल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया.

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

कार्यक्रम के दौरान 15 ग्राम पंचायतों से सड़क सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही देवास की ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सुप्रिया चौधारी, तहसीलदार प्रफुल्ल जोशी और थाना प्रभारी भौंरासा गोपाल पटेल ने सड़क पर यातायात नियमों का पालन कर वाहन के उपयोग और अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया.

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई. बच्चों ने सड़क सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक भी पेश किया.

देवास। भोपाल कॉरीडोर के भौंरासा टोल पर 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया. इसमें देवास और भोपाल के कर्मचारी शामिल हुए. परियोजना के संचालक आशीष थीटे और किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पांडे और मैजिक बस प्रोग्राम मैनेजर मनीष पटेल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया.

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

कार्यक्रम के दौरान 15 ग्राम पंचायतों से सड़क सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही देवास की ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सुप्रिया चौधारी, तहसीलदार प्रफुल्ल जोशी और थाना प्रभारी भौंरासा गोपाल पटेल ने सड़क पर यातायात नियमों का पालन कर वाहन के उपयोग और अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया.

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई. बच्चों ने सड़क सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक भी पेश किया.

Intro: देवास भोपाल के कर्मचारियों द्वारा किया गया।परियोजना संचालक आशिष थीटे व किरण बाबू के निर्देशन में सी एस आर मैंनेजर उमा शकर पाण्डेय व मैजिक बस प्रोग्राम मैंनेजर मनिष पटेल द्वारा 15 ग्राम पंचायतों से सडक़ सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित बच्चों को प्रसाशनीक तौर पर यातायात नियमों की शिक्षा देते हुवे यातायात प्रभारी देवास सुप्रिया चौधार , प्रफुल जोशी, तहसीलदार गोपाल पटेल व थाना प्रभारी भौंरासा ने सड़क पर यातायात नियमों के पालन करते हुए वाहन उपयोग एवं अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोतसाहित किया साथ ही उपस्थित लोगों को सडक़ सुरक्षा की सपथ दिलवाई गई, बच्चों ने सङक सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया Body:देवास- भोपाल कॉरिडोर के भौंरासा टोल पर 31वा सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन मैजिक बस व देवास भोपाल के कर्मचारियों द्वारा किया गया।परियोजना संचालक आशिष थीटे व किरण बाबू के निर्देशन में सी एस आर मैंनेजर उमा शकर पाण्डेय व मैजिक बस प्रोग्राम मैंनेजर मनिष पटेल द्वारा 15 ग्राम पंचायतों से सडक़ सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित बच्चों को प्रसाशनीक तौर पर यातायात नियमों की शिक्षा देते हुवे यातायात प्रभारी देवास सुप्रिया चौधार , प्रफुल जोशी, तहसीलदार गोपाल पटेल व थाना प्रभारी भौंरासा ने सड़क पर यातायात नियमों के पालन करते हुए वाहन उपयोग एवं अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोतसाहित किया साथ ही उपस्थित लोगों को सडक़ सुरक्षा की सपथ दिलवाई गई, बच्चों ने सङक सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया साथ ही उपस्थितों से नियम पालन व दुर्घटना कम करने के लिए वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करने, गति सिमा का ध्यान रखने,मोटर साईकिल पर तीन सवारी न बिठाने, गाड़ी का बीमा,लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की कापी पास रखने , आदि छोटी छोटी सावधानियों के पालन के लिए निवेदन किया, इस मौके पर सरपंच डोडी मुस्ताक भाई, मैजिक बस पी सी मधुसूदन बडोलिया,आर पी ,कैलाश राठौड़, राय सिंह बेगाना, बहादुर मेवाड़ा, मेहरबान अटेरडिया, आरती, रेखा, COIC शौरभ श्रीवास्तव, निशांत श्रीवास्तव, आशिष राय, सभी CC व सभी समनानीय उपस्थित थे।

बाईट 01 सुप्रिया चौधरी ट्रैफिक TI
बाईट02 तहसीलदारConclusion: देवास भोपाल के कर्मचारियों द्वारा किया गया।परियोजना संचालक आशिष थीटे व किरण बाबू के निर्देशन में सी एस आर मैंनेजर उमा शकर पाण्डेय व मैजिक बस प्रोग्राम मैंनेजर मनिष पटेल द्वारा 15 ग्राम पंचायतों से सडक़ सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित बच्चों को प्रसाशनीक तौर पर यातायात नियमों की शिक्षा देते हुवे यातायात प्रभारी देवास सुप्रिया चौधार , प्रफुल जोशी, तहसीलदार गोपाल पटेल व थाना प्रभारी भौंरासा ने सड़क पर यातायात नियमों के पालन करते हुए वाहन उपयोग एवं अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोतसाहित किया साथ ही उपस्थित लोगों को सडक़ सुरक्षा की सपथ दिलवाई गई, बच्चों ने सङक सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया
Last Updated : Jan 18, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.