देवास। लॉकडाउन के चलते कामकाज पूरी तरह ठप है. जिसके चलते कन्नौद तहसील के ग्राम थूरिया में रुके एलएनटी कंपनी के सभी मजदूर, यहां से अपने-अपने प्रदेश जाने के लिए कुसमानिया तक पैदल पहुंचे. प्रशासन को सूचना मिली तो नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों को वापस कॉलोनी में जाने की बात कही. मजदूरों ने नायब तहसीलदार को बताया कि उनको कंपनी के कर्मचारी ने 3 मई के बाद राशन देने से मना किया है और आधी रात के बाद जनरेटर बंद करने से बिजली भी नहीं रहती है. कंपनी का कर्मचारी सभी मजदूरों से गाली गलौज करता रहता है. कंपनी ने मजदूरों को घर भेजने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. जिसके कारण मजदूर आज अपने राज्य जाने के लिए पैदल ही निकल गए थे.
नर्मदा-पार्वती लिंक सिंचाई योजना के अंतर्गत क्षेत्र के देवसिरालिया, जागठा आदि गांवों में पाइपलाइन का कार्य जारी है. ये काम एलएनटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. जिसमें यूपी, बिहार और झारखंड के करीब 150 मजदूर काम करने आए थे. लॉकडाउन के चलते पाइपलाइन का काम विगत 1 माह से बंद है. अब ये मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं. नायब तहसीलदार ने मजदूरों की बात सुनकर उन्हें वापस थूरिया कॉलोनी में जाने की बात कही और कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है. 2 दिन का समय दीजिए जल्द ही सभी मजदूरों को घर भेजना का इंतजाम किया जाएगा.
थाना प्रभारी जयराम चौहान भी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को समझाया कि देश मे लॉकडाउन चल रहा है. जगह-जगह उनकी जांच होगी. ऐसे जाने से खतरा रहेगा. जब तक प्रशासन आपको भेजने की व्यवस्था न करे तब तक यहीं रहें. इस संबंध में कंपनी के प्रबंधक पंकज शुक्ला से चर्चा की तो बताया कि मजदूरों को उनके यहां कोई दिक्कत नहीं है. उनको घर भेजने का काम प्रशासन का है. जब तक मजदूर यहां रहेंगे उनकी राशन, पानी की व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी.