ETV Bharat / state

देवास की 109 साल की गंगाबाई को है मतदान का इंतजार, आजादी के बाद से नहीं छोड़ा एक भी मतदान - लोकसभा चुनाव2019

देवास संसदीय क्षेत्र में 19 मई को चुनाव होना है. यहां 109 साल की बुजुर्ग महिला को भी अपने मतदान का इंतजार है.

गंगाबाई
author img

By

Published : May 11, 2019, 3:19 PM IST

देवास। मध्यप्रदेश के चौथे चरण में देवास लोकसभा सीट पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं देवास में 109 साल की महिला अपने मतदान का इंतजार कर रही हैं. बता दें कि आजादी के बाद से देश में हुए हरेक चुनाव में बुजुर्ग महिला ने वोट डाला है.


109 साल की गंगाबाई आज भी मिट्ठी और लकड़ी के बने घर में रहती हैं और मिट्टी के बर्तन में ही बना हुआ खाना खाती हैं. खास बात यह है कि इस उम्र में भी वो अपना सारा काम खुद करती हैं. उम्र ज्यादा होने के कारण उनकी कमर झुक गई है, इसके बाद भी कहीं भी आने-जाने के लिए किसी का सहारा नहीं लेतीं हैं. गंगाबाई अपने बच्चों को बताती हैं कि देश की आजादी के बाद हुए हर चुनाव में उन्होंने मतदान किया है.

109 साल कीं गंगाबाई डालेंगी वोट


बुजुर्ग गंगाबाई पंच के चुनाव से लेकर हर तरह के चुनाव में मतदान किया है. वहीं एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2019 में वे अपने मतदान का इंतजार कर रही हैं. देवास लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए गंगाबाई सभी से मतदान करने की अपील कर रही हैं.


वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 19 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल या फिर उससे ज्यादा है. जिसमें गंगाबाई की उम्र सबसे ज्यादा 109 साल है.

देवास। मध्यप्रदेश के चौथे चरण में देवास लोकसभा सीट पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं देवास में 109 साल की महिला अपने मतदान का इंतजार कर रही हैं. बता दें कि आजादी के बाद से देश में हुए हरेक चुनाव में बुजुर्ग महिला ने वोट डाला है.


109 साल की गंगाबाई आज भी मिट्ठी और लकड़ी के बने घर में रहती हैं और मिट्टी के बर्तन में ही बना हुआ खाना खाती हैं. खास बात यह है कि इस उम्र में भी वो अपना सारा काम खुद करती हैं. उम्र ज्यादा होने के कारण उनकी कमर झुक गई है, इसके बाद भी कहीं भी आने-जाने के लिए किसी का सहारा नहीं लेतीं हैं. गंगाबाई अपने बच्चों को बताती हैं कि देश की आजादी के बाद हुए हर चुनाव में उन्होंने मतदान किया है.

109 साल कीं गंगाबाई डालेंगी वोट


बुजुर्ग गंगाबाई पंच के चुनाव से लेकर हर तरह के चुनाव में मतदान किया है. वहीं एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2019 में वे अपने मतदान का इंतजार कर रही हैं. देवास लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए गंगाबाई सभी से मतदान करने की अपील कर रही हैं.


वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 19 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल या फिर उससे ज्यादा है. जिसमें गंगाबाई की उम्र सबसे ज्यादा 109 साल है.

Intro:देवास- जिले के खातेगांव विधानसभा के छोटे से गाँव आमला में 109 वर्षीय गंगाबाई अजमेरा को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मतदान का इंतजार है।


Body:especial

देवास- जिले के खातेगांव विधानसभा के छोटे से गाँव आमला में 109 वर्षीय गंगाबाई अजमेरा को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मतदान का इंतजार है।दरअसल जिले के छोटे से गाँव आमला में अपनी 5 वी पीढ़ी को गोद मे खिला रही गंगाबाई आज बीबी मिट्टी,लकड़ी से बने मकान में रहती है,मिट्टी के बर्तन में बना हुआ खाना खाती है और एक सामान्य महिला के बराबर अपने सारे काम स्वयं करती है।गंगाबाई आज भी बिना किसी सहारे के झुकी कमर से अपने घर के आंगन में टहलते हुए अपनी रोजाना दिनचर्या के काम खुद करती है जैसे कपड़े धोना, नहाना,घुमना व अन्य काम वे खुद करती है।गंगाबाई अजमेरा अपने बच्चो को कहती है देश की आजादी के बाद चुनाव में भी मतदान किया था और गाँव मे पंच के चुनाव के साथ साथ आज तक हर चुनाव में मतदान कर रही है।12 मई को होने वाले विदिशा लोकसभा सीट के लिए मतदान को लेकर क्षेत्र की मतदाता गंगाबाई ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की है।निर्वाचन अधिकारी के अनुसार खातेगांव विधानसभा
में 19 ऐसे मतदाता है जिनकी उम्र 100 वर्ष या इससे अधिक है जिनमे गंगाबाई सबसे ज्यादा उम्र की मतदाता है।

गंगाबाई के परिवार की 5 पीढ़ी विस्तार से :-पहली पीढ़ी -गंगाबाई अजमेरा

:-दूसरी पीढ़ी-एक पुत्र देवीलाल व पुत्री केसर बाई

:-तीसरी पीढ़ी-देवीलाल के 5 पुत्र प्रहलाद, कैलाश चंद,केदार,शिव प्रसाद व रामनिवास

:-चौथी पीढ़ी-इन पांच पुत्रो के पुत्र पवन,राकेश,गुलाब,संजय,मनोज,विनोद,गोलू,सुभाष,दीपक,आशिष

:-इनके पुत्र पांचवी पीढ़ी- योग्य,प्रेयर,हर्ष,अंजलि,हर्षित,प्रियांशी,अश्विनी

इस तरह योग्य अजमेरा उम्र 9 वर्ष,पिता राकेश अजमेरा उम्र 236 वर्ष,पिता कैलाश चंद्र अजमेरा उम्र 60 वर्ष, पिता देवीलाल अजमेरा उम्र 90 वर्ष, माता गंगाबाई अजमेरा उम्र 109 वर्ष।मेरे 5 पोते है और उनके भी पोते है,जो 9 से 1 वर्ष के है।इस तरह मेरी नवासी की नवासी सोनू,किरण,पूजा,जिनकी उम्र 18-19 वर्ष है।
गंगाबाई की अच्छी सेहत का राज के बारे में बताया कि बचपन मे मिट्टी के बर्तनों में पकी बाजरे व ज्वार की रोटी,मक्का की रबड़ी के साथ शुद्ध घर पर बना देसी घी का सेवन करती थी।वही देश की जनता से मतदान को लेकर जागरूकता का संदेश भी गंगाबाई देती नजर आती है और जिला निर्वाचन की टीम द्वारा उनके इस देश हित की भावना को लेकर कई बार सम्मानित भी किया है।

बाईट 01 गंगाबाई अजमेरा

बाईट 02 राकेश अजमेरा परपोता


Conclusion:देवास- जिले के खातेगांव विधानसभा के छोटे से गाँव आमला में 109 वर्षीय गंगाबाई अजमेरा को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मतदान का इंतजार है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.