ETV Bharat / state

दतिया: विवेकानंद युवा मंडल ने की virtual बैठक - दतिया में online काव्य गोष्ठी परिचर्चा का आयोजन

विवेकानंद युवा मंडल दतिया ने ऑनलाइन "हंसो हंसाओ Immunity Power बढ़ाओ" कोरोना वायरस को भगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने कहा कोरोना को हराने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है.

vivekananda yuva mandal
विवेकानंद युवा मंडल
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:52 AM IST

दतिया। विवेकानंद युवा मंडल दतिया ने virtual बैठक की. जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने कहा कोरोना को हराने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है.

राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय बना ई-ऑफिस, अब जानकारियां मिलेंगी ऑनलाइन

online काव्य गोष्ठी परिचर्चा का आयोजन

विवेकानंद युवा मंडल दतिया ने online "हंसो हंसाओ Immunity Power बढ़ाओ" कोरोना वायरस को भगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा और जन अभियान परिषद जिला समन्वयक मुनेद शेजवार मौजूद रहे. इस अवसर पर धनजय मिश्रा ने सभी लोगों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को vaccination कराने के लिए कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित करें और उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में लोगों के लिए यह कार्यक्रम होता है. अच्छा है क्योंकि हंसने मुस्कुराने से लोगों का Immunity Power बढ़ने के साथ-साथ stress भी दूर होगा.

बढ़ेगी लोगों की Immunity Power

संस्था ने प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से रात 8:30 बजे साहित्यकार लेखक समाजसेवी लोगों को online काव्य गोष्ठी परिचर्चा चुटकुले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत कई जगह के साहित्यकार कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे हैं और एक दूसरों को खूब हंसाया और गुदगुदाया जिला समन्वयक जन अभियान परिषद दतिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित ही लोगों की Immunity Power बढ़ेगी. जो व्यक्ति हंसता है मुस्कुराता है वह तनाव से मुक्त रहता है इसलिए इस कार्यक्रम का महत्व बहुत है कार्यक्रम का संचालन संजय रावत ने किया.

दतिया। विवेकानंद युवा मंडल दतिया ने virtual बैठक की. जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने कहा कोरोना को हराने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है.

राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय बना ई-ऑफिस, अब जानकारियां मिलेंगी ऑनलाइन

online काव्य गोष्ठी परिचर्चा का आयोजन

विवेकानंद युवा मंडल दतिया ने online "हंसो हंसाओ Immunity Power बढ़ाओ" कोरोना वायरस को भगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा और जन अभियान परिषद जिला समन्वयक मुनेद शेजवार मौजूद रहे. इस अवसर पर धनजय मिश्रा ने सभी लोगों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को vaccination कराने के लिए कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित करें और उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में लोगों के लिए यह कार्यक्रम होता है. अच्छा है क्योंकि हंसने मुस्कुराने से लोगों का Immunity Power बढ़ने के साथ-साथ stress भी दूर होगा.

बढ़ेगी लोगों की Immunity Power

संस्था ने प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से रात 8:30 बजे साहित्यकार लेखक समाजसेवी लोगों को online काव्य गोष्ठी परिचर्चा चुटकुले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत कई जगह के साहित्यकार कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे हैं और एक दूसरों को खूब हंसाया और गुदगुदाया जिला समन्वयक जन अभियान परिषद दतिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित ही लोगों की Immunity Power बढ़ेगी. जो व्यक्ति हंसता है मुस्कुराता है वह तनाव से मुक्त रहता है इसलिए इस कार्यक्रम का महत्व बहुत है कार्यक्रम का संचालन संजय रावत ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.