ETV Bharat / state

फोटो के लिए 'पत्थर' बन गए समर्थक, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर गृह मंत्री मौन - Violation of social distancing Narottam Mishra

जिले के नौनेर मे 350 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान एवं मत्स्यकीय महाविद्यालय का शिलान्यास प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया. लेकिन इस कार्यक्रम में फोटो खिचवाने के चक्कर में गृहमंत्री के साथ वहां मौजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.

Home Minister  laid the foundation stone of Veterinary and Animal Sciences and Fisheries College
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान तथा मत्स्यकीय महाविद्यालय का शिलान्यास
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:02 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:34 AM IST

दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नौनेर में 350 करोड़ रुपए की लागत से तैयार पशु चिकित्सा, पशु विज्ञान और मत्स्यकीय महाविद्यालय का शिलान्यास किया. लेकिन इस कार्यक्रम में सोशल उल्लंघन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. इस दौरान केंद्रीय कृषि किसान कल्याण ग्रामीण विकास पंचायत राज्य एवं खाद्य संस्करण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वर्चुअली उपस्थित हुए, जहां उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड विकास के क्षेत्र में पिछड़ा गया था. लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश की सरकारों के प्रयासों से बुंदेलखंड विकास के क्षेत्र में फिर प्रगति कर रहा है.

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने को वर्चुअल ऑनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से 350 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रानी लक्ष्मी केंद्रीय कृषि महाविद्यालय झांसी से संबद्ध दतिया के नौनेर में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान के साथ ही मत्स्यकीय महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के गृह जेल संसदीय कार्य विधि विधायी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने की. कार्यक्रम की एक तस्वीर में गृह मंत्री के साथ वहां मौजूद लोग एक दूसरे से इस तरह सटकर खड़े हैं कि इन्हें कोरोना संक्रमण का कोई डर ही नहीं है, मास्क न लगाने को लेकर सुर्खियों में आने के बाद गृह मंत्री मिश्रा अपने बयान पर खेद जता चुके हैं लेकिन बावजूद इसके इस तरह की लापरवाही चिंता का विषय बन सकती है.

कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिर्देशक डॉ त्रिलोचन महापात्रा, विश्वविद्यालय के कुलाधिपती पंजाब सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद कुमार, कलेक्टर संजय कुमार दतिया, एसडीएम अशोक सिंह चौहान, युवा भाजपा कृषि विश्वविद्यालय झांसी के वैज्ञानिक विशेष रूप से उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, यह क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि जिले के नौनेर में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान और मत्स्यकीय महाविद्यालय की जो सौगात मिली है, वह क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री दतिया विद्यायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के प्रयास और मेहनत का ही परिणाम है, जो आज एक साथ इन महाविद्यालयों की सौगात मिली है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के के गृह जेल संसदीय कार्य विधि विधायी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जिले को जो सौगात मिली है, इसे दिलाने में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बड़ा योगदान है. यह केंद्र ग्वालियर और चंबल संभाग का एक मात्र केंद्र है, इन महाविद्यालयों के शुरू होने से दतिया सहित आसपास के जिलों को लाभ मिलेगा. इस दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के हित और कल्याण के लिए बिल पारित कर बहुत बड़ा काम किया है, जिससे किसान अब अपनी मर्जी के से अपनी उपज को मंडी और मार्केट में बेच सकता है.

उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों में होने वाले नए-नए प्रयोगों से कृषि, पशु पालन मत्स्य के क्षेत्र में अंचल की दिशा एवं दशा भी बदलेगी. 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह महाविद्यालय 187 एकड़ में बनेगा, जिसका काम डेढ़ वर्ष के अंदर पूरा हो जाएगा. कार्यक्रम में दतिया कलेक्टर संजय कुमार दतिया एसडीएम अशोक सिंह चौहान युवा भाजपा नेता डॉ. विवेक मिश्रा, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, उद्गुवा तहसीलदार मयंक तिवारी सहित भाजपा जनप्रतिनिधि, भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नौनेर में 350 करोड़ रुपए की लागत से तैयार पशु चिकित्सा, पशु विज्ञान और मत्स्यकीय महाविद्यालय का शिलान्यास किया. लेकिन इस कार्यक्रम में सोशल उल्लंघन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. इस दौरान केंद्रीय कृषि किसान कल्याण ग्रामीण विकास पंचायत राज्य एवं खाद्य संस्करण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वर्चुअली उपस्थित हुए, जहां उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड विकास के क्षेत्र में पिछड़ा गया था. लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश की सरकारों के प्रयासों से बुंदेलखंड विकास के क्षेत्र में फिर प्रगति कर रहा है.

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने को वर्चुअल ऑनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से 350 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले रानी लक्ष्मी केंद्रीय कृषि महाविद्यालय झांसी से संबद्ध दतिया के नौनेर में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान के साथ ही मत्स्यकीय महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के गृह जेल संसदीय कार्य विधि विधायी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने की. कार्यक्रम की एक तस्वीर में गृह मंत्री के साथ वहां मौजूद लोग एक दूसरे से इस तरह सटकर खड़े हैं कि इन्हें कोरोना संक्रमण का कोई डर ही नहीं है, मास्क न लगाने को लेकर सुर्खियों में आने के बाद गृह मंत्री मिश्रा अपने बयान पर खेद जता चुके हैं लेकिन बावजूद इसके इस तरह की लापरवाही चिंता का विषय बन सकती है.

कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिर्देशक डॉ त्रिलोचन महापात्रा, विश्वविद्यालय के कुलाधिपती पंजाब सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद कुमार, कलेक्टर संजय कुमार दतिया, एसडीएम अशोक सिंह चौहान, युवा भाजपा कृषि विश्वविद्यालय झांसी के वैज्ञानिक विशेष रूप से उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, यह क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि जिले के नौनेर में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान और मत्स्यकीय महाविद्यालय की जो सौगात मिली है, वह क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री दतिया विद्यायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के प्रयास और मेहनत का ही परिणाम है, जो आज एक साथ इन महाविद्यालयों की सौगात मिली है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के के गृह जेल संसदीय कार्य विधि विधायी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जिले को जो सौगात मिली है, इसे दिलाने में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बड़ा योगदान है. यह केंद्र ग्वालियर और चंबल संभाग का एक मात्र केंद्र है, इन महाविद्यालयों के शुरू होने से दतिया सहित आसपास के जिलों को लाभ मिलेगा. इस दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के हित और कल्याण के लिए बिल पारित कर बहुत बड़ा काम किया है, जिससे किसान अब अपनी मर्जी के से अपनी उपज को मंडी और मार्केट में बेच सकता है.

उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों में होने वाले नए-नए प्रयोगों से कृषि, पशु पालन मत्स्य के क्षेत्र में अंचल की दिशा एवं दशा भी बदलेगी. 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह महाविद्यालय 187 एकड़ में बनेगा, जिसका काम डेढ़ वर्ष के अंदर पूरा हो जाएगा. कार्यक्रम में दतिया कलेक्टर संजय कुमार दतिया एसडीएम अशोक सिंह चौहान युवा भाजपा नेता डॉ. विवेक मिश्रा, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, उद्गुवा तहसीलदार मयंक तिवारी सहित भाजपा जनप्रतिनिधि, भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.