ETV Bharat / state

पंडोखर सरकार की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने घेरी कलेक्ट्रेट - Trikaldarshi Pandokhar Maharaj

मंगलवार को पंडोखर महाराज की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बरचोली के ग्रामीणों ने दतिया के कलेक्ट्रेट कार्यालय को घेराव किया. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए पंडोखर महाराज की गिरफ्तारी की मांग की है.

villagers-protest-against-the-arrest-of-trikaldarshi-pandokhar-maharaj-in-datiya
ग्रामीणों ने घेरी कलेक्ट्रेट
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 9:27 PM IST

दतिया। पंडोखर महाराज गुरुशरण शर्मा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़ित पटवारी अंकित पाराशर की गम्भीर मारपीट के मामले में गुरुशरण शर्मा समेत आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किए जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने घेरी कलेक्ट्रेट


इसी मामले को पीड़ित के समर्थन में मंगलवार को बरचोली के ग्रामीणों ने पुरानी कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में त्रिकालदर्शी पंडोखर महाराज गुरुशरण शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही पीड़ित पटवारी पक्ष पर दबाब में दर्ज कराए गए झूठे प्रकरण को वापस लेने की मांग की है. पंडोखर महाराज के विरोध में ढोंगी बाबा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.


ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पंडोखर महाराज गुरुशरण एक बाहुबली व्यक्ति हैं. वहीं पीड़ित पटवारी पक्ष पर राजीनामा करने का दबाब बनाया जा रहा है. साथ ही राजीनामा नहीं करने पंडोखर महाराज कोई बड़ी घटना करा सकता है. जिससे पंडोखर महाराज को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पंडोखर महाराज पूरे क्षेत्र में ख़ोफ फैला रहे हैं और उसी के साये में धर्म की दुकान चला रहा है.

दतिया। पंडोखर महाराज गुरुशरण शर्मा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़ित पटवारी अंकित पाराशर की गम्भीर मारपीट के मामले में गुरुशरण शर्मा समेत आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किए जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने घेरी कलेक्ट्रेट


इसी मामले को पीड़ित के समर्थन में मंगलवार को बरचोली के ग्रामीणों ने पुरानी कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में त्रिकालदर्शी पंडोखर महाराज गुरुशरण शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही पीड़ित पटवारी पक्ष पर दबाब में दर्ज कराए गए झूठे प्रकरण को वापस लेने की मांग की है. पंडोखर महाराज के विरोध में ढोंगी बाबा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.


ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पंडोखर महाराज गुरुशरण एक बाहुबली व्यक्ति हैं. वहीं पीड़ित पटवारी पक्ष पर राजीनामा करने का दबाब बनाया जा रहा है. साथ ही राजीनामा नहीं करने पंडोखर महाराज कोई बड़ी घटना करा सकता है. जिससे पंडोखर महाराज को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पंडोखर महाराज पूरे क्षेत्र में ख़ोफ फैला रहे हैं और उसी के साये में धर्म की दुकान चला रहा है.

Intro:स्लग। कलेक्ट्रेट का घेराव

त्रिकालदर्शी पंडोखर महाराज की गिरफ्तारी न होने के विरोध में बरचोली के ग्रामीणों ने घेरी कलेक्ट्रेट, पंडोखर महाराज के विरुद्ध लगाए नारे

इंट्रोडक्शन।
दतिया जिला का बहुचर्चित त्रिकालदर्शी पंडोखर महाराज गुरुशरण शर्मा का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। पीड़ित पटवारी अंकित पाराशर की गम्भीर मारपीट के मामले में गुरुशरण शर्मा समेत आरोपियो की गिरफ्तारी न होने के आंदोलन किये जा रहे है। इसी मामले को पीड़ित अंकित पाराशर के समर्थन में मंगलवार को बरचोली के ग्रामीणों ने पुरानी कलेक्ट्रेट का घेराव किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति को ज्ञापन सौपकर त्रिकालदर्शी पंडोखर महाराज गुरुशरण शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की एवं पंडोखर महाराज कर विरोध में ढोंगी बाबा मुर्दाबाद के नारे लगाए।


Body:बॉडी।
मंगलवार के दिन भांडेर के ग्राम बरचोली के ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुँचकर पुरानी कलेक्ट्रेट का घेराव किया। कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुये पुलिस प्रशासन के समाने ग्रामीणों ने पंडोखर महाराज गुरुशरण शर्मा के विरोध में प्रदर्शन करते हुऐ मुर्दाबाद की नारेबाजी की एवं पंडोखर महाराज समेत आरोपियों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की है। वही पीड़ित पटवारी पक्ष पर दबाब में दर्ज कराए गए झूठे प्रकरण को बापिस लेने की मांग की है।
Conclusion:कनक्लोजन।
ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पंडोखर महाराज गुरुशरण एक बाहुबली व्यक्ति है ओर पीड़ित पटवारी पक्ष पर राजीनामा करने का दबाब बनाया जा रहा है तथा राजीनामा नही करने पंडोखर महाराज कोई बड़ी घटना कारित करा सकता है। जिससे पंडोखर महाराज को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये। वही ग्रामीणों ने बताया कि पंडोखर महाराज पूरे क्षेत्र में ख़ोप साये में धर्म की दुकान चला रहा है ओर पहले भी झूठे मुकदमे दर्ज करा चुका है।

वाइट - मनोज पाराशर
पीड़ित पटवारी का पिता

वाइट - ठाकुरदास खेमरिया
ग्रामीण व्यक्ति
Last Updated : Feb 11, 2020, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.