दतिया। पंडोखर महाराज गुरुशरण शर्मा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़ित पटवारी अंकित पाराशर की गम्भीर मारपीट के मामले में गुरुशरण शर्मा समेत आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किए जा रहे हैं.
इसी मामले को पीड़ित के समर्थन में मंगलवार को बरचोली के ग्रामीणों ने पुरानी कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में त्रिकालदर्शी पंडोखर महाराज गुरुशरण शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही पीड़ित पटवारी पक्ष पर दबाब में दर्ज कराए गए झूठे प्रकरण को वापस लेने की मांग की है. पंडोखर महाराज के विरोध में ढोंगी बाबा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पंडोखर महाराज गुरुशरण एक बाहुबली व्यक्ति हैं. वहीं पीड़ित पटवारी पक्ष पर राजीनामा करने का दबाब बनाया जा रहा है. साथ ही राजीनामा नहीं करने पंडोखर महाराज कोई बड़ी घटना करा सकता है. जिससे पंडोखर महाराज को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पंडोखर महाराज पूरे क्षेत्र में ख़ोफ फैला रहे हैं और उसी के साये में धर्म की दुकान चला रहा है.