दतिया। जिला अस्पताल के पीछे बनी बावड़ी में अचानक से दो से तीन दिन पुरानी लाश तैरती मिली. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह प्राचीन बावड़ी जिला अस्पताल के पीएम हाउस के रास्ते पर बनी है. ग्रामीण क्षेत्रों से अस्पताल इलाज के लिए आने वाले मरीजों के अधिकतर अटेंडर इसी बावड़ी का पानी इस्तेमाल करते हैं. जब अटेंडर बावड़ी से पानी लेने गया तो, उसे पानी में लाश तैरती दिखायी दी.
दो से तीन दिन पुरानी है डेड बॉडी
अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. कोतवाली थाना प्रभारी धनेंद्र भदौरिया बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद बावड़ी में तैर रही डेड बॉडी को बाहर निकलवाया. शव को पीएम हाउस भिजवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि डेड बॉडी 2 से 3 दिन पुरानी है.
खेत में लावारिस मिली 6 माह की बच्ची, ग्रामीणों ने पालने की जताई इच्छा
शव से काफी बदबू आ रही थी. मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जट गई है.