दतिया। जिले में एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है और दतिया शिकारियों द्वारा वन जीवों का शिकार किया जा रहा है. दतिया में मगरमच्छ का शिकार करने पर वन विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
वन विभाग को सूचना मिली थी की दतिया मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बसई क्षेत्र अंतर्गत व वन रेंज में आने वाली वेतवा नदी में कुछ लोग द्वारा फंदा लगाकर वन जीवों का शिकार किया जा रहा है. जब तक बसई वन रेंज की टीम पहुंचती तब तक शिकारी नदी में 8 फीट लंबे मगरमच्छ का शिकार कर चुके थे. लेकिन वन विभाग की टीम ने शिकारियों को मगरमच्छ के शव के साथ गिरफ्तार कर लिया और दतिया मुख्यालय ले आई.
वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रीलाल प्रजापति ओर फूल सिंह प्रजापति निवासी हीरापुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध वन विभाग ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया है.