ETV Bharat / state

मंडी ले जाते वक्त पीडीएस का 50 क्विंटल चावल तहसीलदार ने रंगेहाथों पकड़ा - Sevada SDM Rakesh Parmar

दतिया जिले के इंदरगढ़ से पीडीएस के कर्मचारी को 50 क्विंटल चावल डबरा मंडी ले जाते वक्त तहसीलदार ने रंगे हाथों पकड़ लिया, साथ ही वाहन समेत जब्त किए गए चावल को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

Tehsildar seized 50 quintals of rice from PDS employee in datia
पीडीएस कर्मचारी से 50 क्विंटल चावल किया जब्त
author img

By

Published : May 14, 2020, 12:11 PM IST

Updated : May 14, 2020, 1:28 PM IST

दतिया। जिले के इंदरगढ़ से पीडीएस का 50 क्विंटल चावल डबरा मंडी में चोरी छिपे बेचे जाने की सेवड़ा एसडीएम की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने पीडीएस के कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी के पास से 50 क्विंटल चावल जब्त किया गया है, जिसे वाहन समेत स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.

पीडीएस कर्मचारी से 50 क्विंटल चावल किया जब्त

एक ओर गरीब मजदूर दाने-दाने का मोहताज हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पीडीएस का आवंटन करने वाले कर्मचारी गरीबों के हक पर डाका डालते नजर आ रहे हैं. सेवड़ा एसडीएम राकेश परमार को फोन पर सूचना मिली थी, जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार दीपक यादव ने ग्वालियर चौराहे पर वाहन को रोका और ड्राइवर से कागज की पूछताछ की. जिसमें कोई भी कागज नहीं पाया गया.

Tehsildar seized 50 quintals of rice from PDS employee in datia
पीडीएस कर्मचारी से 50 क्विंटल चावल किया जब्त

वहीं वाहन की चेकिंग करने पर 50 क्विंटल पीडीएस चावल पाया गया. तहसीलदार ने गाड़ी और ड्राइवर को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया है. वहीं खाद्य विभाग दतिया को इस घटना के संबंध में सूचित किया है, जिस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दतिया। जिले के इंदरगढ़ से पीडीएस का 50 क्विंटल चावल डबरा मंडी में चोरी छिपे बेचे जाने की सेवड़ा एसडीएम की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने पीडीएस के कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी के पास से 50 क्विंटल चावल जब्त किया गया है, जिसे वाहन समेत स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.

पीडीएस कर्मचारी से 50 क्विंटल चावल किया जब्त

एक ओर गरीब मजदूर दाने-दाने का मोहताज हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पीडीएस का आवंटन करने वाले कर्मचारी गरीबों के हक पर डाका डालते नजर आ रहे हैं. सेवड़ा एसडीएम राकेश परमार को फोन पर सूचना मिली थी, जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार दीपक यादव ने ग्वालियर चौराहे पर वाहन को रोका और ड्राइवर से कागज की पूछताछ की. जिसमें कोई भी कागज नहीं पाया गया.

Tehsildar seized 50 quintals of rice from PDS employee in datia
पीडीएस कर्मचारी से 50 क्विंटल चावल किया जब्त

वहीं वाहन की चेकिंग करने पर 50 क्विंटल पीडीएस चावल पाया गया. तहसीलदार ने गाड़ी और ड्राइवर को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया है. वहीं खाद्य विभाग दतिया को इस घटना के संबंध में सूचित किया है, जिस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 14, 2020, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.