दतिया। जिले के इंदरगढ़ से पीडीएस का 50 क्विंटल चावल डबरा मंडी में चोरी छिपे बेचे जाने की सेवड़ा एसडीएम की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने पीडीएस के कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी के पास से 50 क्विंटल चावल जब्त किया गया है, जिसे वाहन समेत स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.
एक ओर गरीब मजदूर दाने-दाने का मोहताज हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पीडीएस का आवंटन करने वाले कर्मचारी गरीबों के हक पर डाका डालते नजर आ रहे हैं. सेवड़ा एसडीएम राकेश परमार को फोन पर सूचना मिली थी, जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार दीपक यादव ने ग्वालियर चौराहे पर वाहन को रोका और ड्राइवर से कागज की पूछताछ की. जिसमें कोई भी कागज नहीं पाया गया.
वहीं वाहन की चेकिंग करने पर 50 क्विंटल पीडीएस चावल पाया गया. तहसीलदार ने गाड़ी और ड्राइवर को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया है. वहीं खाद्य विभाग दतिया को इस घटना के संबंध में सूचित किया है, जिस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.