ETV Bharat / state

दतिया : 4 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण, सेंवढ़ा विधायक ने किया लोकार्पण

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:59 AM IST

सेवड़ाग्राम लांच में 4 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण होना है, जिसका लोकार्पण करने सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निर्देश दिए.

Senvdha MLA inaugurated CC Road
सेंवढ़ा विधायक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण

दतिया। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लांच में 4 लाख रुपए की लागत से अनुसूचित जाति बस्ती विकास निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह मौजूद रहे. जिन्होंने पट्टिका अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों का विकास प्राथमिकता है और गांवों में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी और उसका हल निकाला जाएगा.

विधायक ने कहा कि सीसी सड़क निर्माण पूरा होने से बस्ती में लोगों को आने जाने में आसानी होगी. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी जहां ग्रामीणों ने नियमित रुप से बिजली की सप्लाई नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया. विधायक घनश्याम सिंह ने समस्या के संबन्ध में बिजली कंपनी के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए.

कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ कोक सिंह मयंक पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत इन्दरगढ़, केपी यादव पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व सरपंच लांच संतोष दुबे, सरपंच रमेश परसेडिया, छोटे खान पठान पार्षद इन्दरगढ़, नरेश कुमार आदि सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे.

दतिया। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लांच में 4 लाख रुपए की लागत से अनुसूचित जाति बस्ती विकास निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह मौजूद रहे. जिन्होंने पट्टिका अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों का विकास प्राथमिकता है और गांवों में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी और उसका हल निकाला जाएगा.

विधायक ने कहा कि सीसी सड़क निर्माण पूरा होने से बस्ती में लोगों को आने जाने में आसानी होगी. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी जहां ग्रामीणों ने नियमित रुप से बिजली की सप्लाई नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया. विधायक घनश्याम सिंह ने समस्या के संबन्ध में बिजली कंपनी के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए.

कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ कोक सिंह मयंक पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत इन्दरगढ़, केपी यादव पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व सरपंच लांच संतोष दुबे, सरपंच रमेश परसेडिया, छोटे खान पठान पार्षद इन्दरगढ़, नरेश कुमार आदि सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.