दतिया। सेवड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले भर में हड़कंप मचा गया है, लेकिन इस गांव के लोग कोरोना से लड़ने तैयार नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले गुजरात से अपने घर वापस लौटे तीन मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आमजन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन तो अपने स्तर पर लगा ही हुआ है तो वहीं ग्राम पंचायत वासी भी अपने स्तर पर बाहर से आये हुए परिवारों को होम क्वारंटीन कर रहे हैं.
साथ ही उनके मकानों को चिंहांकित कर उनके मकान पर सम्पूर्ण विवरण लिखा जा रहा है. ग्राम पंचायतों द्वारा सबसे पहले आए हुए लोगों के दस्तावेज देखे जाते हैं और प्रशासन से सजेशन लेकर पंचायत के कर्मचारी जैसे सेकेट्री व सरपंच की मदद से ग्रामवसियों को सुरक्षा में रखा जा रहा है और समझाइश दी जा रही है.
साथ ही डाक्टरों की टीम द्वारा इनका चैकअप भी किया जा रहा है. साथ ही शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए समझाइश दी जा रही है. पूरे गांव में लोगों को मास्क बांट कर उसे पहन कर निकलने की समझाइश दी जा रही है.
इस कार्य में समस्त ग्रामवासी व टीम में सेक्टर प्रभारी डाक्टर राजेन्द्र सोनी, पंचायत सचिव हाकिम सिंह यादव, सुपरवाइजर पीएस बाथम, रोजगार सहायक प्रवेश बघेल, आंगनबाडी कार्यकर्ता, कोटवार, आशा कार्यकर्ता शामिल हैं, साथ ही इमर्जेंसी हेतु शासकीय भवनों को क्वॉरंटाइन क्षेत्र बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है.