दतिया। कोरोना वायरस संक्रमण को फेलने से रोकने के लिए दतिया जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. इसके चलते क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी ने सीमाओं का जायजा लिया और पुलिस कर्मचारियों से चर्चा कर सीमा पर लॉकडाउन का पालन कराने के सख्त निर्देश दिये है.
दतिया एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल उत्तरप्रदेश राज्य से लगने वाली दतिया के उनाव-झांसी की सीमा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का जायजा लेते हुए सीमा सील करने के एवज में कड़ाई से पालन कराने के लिए उनाव थाना प्रभारी वैभव गुप्ता को निर्देश दिये. बता दें कि उनाव-झांसी सीमा उनाव पुलिस ने अस्थाई चौकी बनाकर सीमा सील कर दी है. जिससे कोई भी बाहरी या स्थानीय व्यक्ति का आना जाना नहीं हो सकता है, सिर्फ इस विषम परिस्थितियों में मेडिकल चिकित्सा हेतू छूट दी गई है.
दतिया जिले में जितने भी कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीज मिले हैं, उनमें से अधिकतर लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. जिसकी वजह से कलेक्टर ने जिले की सीमाएं सील कर दी है.