दतिया। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ दतिया ने बालाजी धाम उनाव में राष्ट्रीय एवं राज्य मुख्यालय के आह्वान पर फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम सहायक राज्य संगठन स्काउट संभाग ग्वालियर मदन मोहन गुप्ता, डीओसी दतिया कर सिंह के निर्देशन और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
वर्ष के अंतिम दिन और नए वर्ष के आगाज के पहले घने कोहरे गलन भरी सर्दी के बावजूद स्काउट गाइड के उत्साह में कोई कमी नहीं आई 'फिटनेस का डोज, एक घंटा रोज' के मूल मंत्र को अंगीकार कर जिले के स्काउट गाइड ने अपना शारीरिक श्रम जारी रखा.
स्काउट गाइड ने दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश इस मौके पर स्काउट गाइड यूनिट को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला संंघ दतिया के जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट महेंद्र शर्मा ने कहा जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर कब बुलबुल यूनिट लीडर सहित अन्य ने कार्यक्रम को सफल बना कर जिले को फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है निसन्देह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में हम सफल हुए हैं.कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड ने कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन में सभी ने मास्क पहने एवं डिस्टेंस का पालन किया. इस कार्यक्रम में डीटीसी महेन्द्र शर्मा, मानवेंद्र , हिमांशुल, सोनू, अंशुल, विशाल, देवेंद्र, धर्मेन्द्र, कामिनी, रोशनी, अनुष्का, अंकुश, आकाश, आशीष, हिमेश, हरीमोहन ,अंगद ,आकांक्षा, रितिका, अंश, अंजलि, निशांत शर्मा, तृप्ति शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.