दतिया। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ दतिया ने बालाजी धाम उनाव में राष्ट्रीय एवं राज्य मुख्यालय के आह्वान पर फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम सहायक राज्य संगठन स्काउट संभाग ग्वालियर मदन मोहन गुप्ता, डीओसी दतिया कर सिंह के निर्देशन और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
वर्ष के अंतिम दिन और नए वर्ष के आगाज के पहले घने कोहरे गलन भरी सर्दी के बावजूद स्काउट गाइड के उत्साह में कोई कमी नहीं आई 'फिटनेस का डोज, एक घंटा रोज' के मूल मंत्र को अंगीकार कर जिले के स्काउट गाइड ने अपना शारीरिक श्रम जारी रखा.
स्काउट गाइड ने दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश - स्काउट गाइड
दतिया में स्काउट गाइड ने स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश फिट इंडिया हिट इंडिया के तहत 'फिटनेस का डोज, एक घंटा रोज' कार्यक्रम का आयोजन किया.
दतिया। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ दतिया ने बालाजी धाम उनाव में राष्ट्रीय एवं राज्य मुख्यालय के आह्वान पर फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम सहायक राज्य संगठन स्काउट संभाग ग्वालियर मदन मोहन गुप्ता, डीओसी दतिया कर सिंह के निर्देशन और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
वर्ष के अंतिम दिन और नए वर्ष के आगाज के पहले घने कोहरे गलन भरी सर्दी के बावजूद स्काउट गाइड के उत्साह में कोई कमी नहीं आई 'फिटनेस का डोज, एक घंटा रोज' के मूल मंत्र को अंगीकार कर जिले के स्काउट गाइड ने अपना शारीरिक श्रम जारी रखा.