ETV Bharat / state

स्काउट गाइड ने दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

दतिया में स्काउट गाइड ने स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश फिट इंडिया हिट इंडिया के तहत 'फिटनेस का डोज, एक घंटा रोज' कार्यक्रम का आयोजन किया.

Scout guide gave message of health awareness in datia
स्काउट गाइड ने दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:50 AM IST

दतिया। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ दतिया ने बालाजी धाम उनाव में राष्ट्रीय एवं राज्य मुख्यालय के आह्वान पर फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम सहायक राज्य संगठन स्काउट संभाग ग्वालियर मदन मोहन गुप्ता, डीओसी दतिया कर सिंह के निर्देशन और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

वर्ष के अंतिम दिन और नए वर्ष के आगाज के पहले घने कोहरे गलन भरी सर्दी के बावजूद स्काउट गाइड के उत्साह में कोई कमी नहीं आई 'फिटनेस का डोज, एक घंटा रोज' के मूल मंत्र को अंगीकार कर जिले के स्काउट गाइड ने अपना शारीरिक श्रम जारी रखा.

Scout guide gave message of health awareness in datia
स्काउट गाइड ने दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
इस मौके पर स्काउट गाइड यूनिट को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला संंघ दतिया के जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट महेंद्र शर्मा ने कहा जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर कब बुलबुल यूनिट लीडर सहित अन्य ने कार्यक्रम को सफल बना कर जिले को फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है निसन्देह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में हम सफल हुए हैं.कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड ने कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन में सभी ने मास्क पहने एवं डिस्टेंस का पालन किया. इस कार्यक्रम में डीटीसी महेन्द्र शर्मा, मानवेंद्र , हिमांशुल, सोनू, अंशुल, विशाल, देवेंद्र, धर्मेन्द्र, कामिनी, रोशनी, अनुष्का, अंकुश, आकाश, आशीष, हिमेश, हरीमोहन ,अंगद ,आकांक्षा, रितिका, अंश, अंजलि, निशांत शर्मा, तृप्ति शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

दतिया। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ दतिया ने बालाजी धाम उनाव में राष्ट्रीय एवं राज्य मुख्यालय के आह्वान पर फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम सहायक राज्य संगठन स्काउट संभाग ग्वालियर मदन मोहन गुप्ता, डीओसी दतिया कर सिंह के निर्देशन और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

वर्ष के अंतिम दिन और नए वर्ष के आगाज के पहले घने कोहरे गलन भरी सर्दी के बावजूद स्काउट गाइड के उत्साह में कोई कमी नहीं आई 'फिटनेस का डोज, एक घंटा रोज' के मूल मंत्र को अंगीकार कर जिले के स्काउट गाइड ने अपना शारीरिक श्रम जारी रखा.

Scout guide gave message of health awareness in datia
स्काउट गाइड ने दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
इस मौके पर स्काउट गाइड यूनिट को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला संंघ दतिया के जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट महेंद्र शर्मा ने कहा जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर कब बुलबुल यूनिट लीडर सहित अन्य ने कार्यक्रम को सफल बना कर जिले को फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है निसन्देह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में हम सफल हुए हैं.कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड ने कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन में सभी ने मास्क पहने एवं डिस्टेंस का पालन किया. इस कार्यक्रम में डीटीसी महेन्द्र शर्मा, मानवेंद्र , हिमांशुल, सोनू, अंशुल, विशाल, देवेंद्र, धर्मेन्द्र, कामिनी, रोशनी, अनुष्का, अंकुश, आकाश, आशीष, हिमेश, हरीमोहन ,अंगद ,आकांक्षा, रितिका, अंश, अंजलि, निशांत शर्मा, तृप्ति शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.