दतिया। अनुसूचित जाति के प्रदेश संयोजक भानु ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी से भांडेर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. भानु ठाकुर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि इस बार उन्हें कांग्रेस पार्टी भांडेर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी बना सकती है. इसको लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
भांडेर की पूर्व विधायक रक्षा सिरोनिया के बीजेपी में शामिल होने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जो दल-बदलू पूर्व विधायक रक्षा सिरोनिया आज 35 करोड़ रुपए लेकर बीजेपी में गए हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए भांडेर की जनता आतुर है. वहीं उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राम सबके हैं बीजेपी के बपौती नहीं है. जब राम को सब ने अपना लिया है तो राम सबके हैं.
भानु ठाकुर ने कहा कि मैं 2004 से बराबर में कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहा हूं. कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाकर लोगों की आए दिन सेवा करता रहता हूं. गरीब लोगों के बीच हमेशा तत्पर तैयार रहता हूं. वहीं अगर सर्वे की बात है तो कमलनाथ का जो सर्वे चल रहा है उसमें मेरा नाम आएगा और आ रहा है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि मुझे कांग्रेस पार्टी इस बार उपचुनाव के मैदान उतारेगी. वहीं उन्होंने उपचुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि मैं मानता हूं की इस बार कांग्रेस 50 हजार वोटों से जीतेगी.