दतिया। शहर में एक चोरी का मामला सामना आया है. जिसमें चोरों ने टीन उखाड़कर दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए साफ कर दिये. घटना पुरानी कोतवाली के किला चौक के पास की है. शातिर चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर वारदात को अंजाम दिया है.
दुकान संचालक अनिल गोलानी ने बताया कि रात को वे दुकान बंद करके घर चले गए थे. सुबह जब उनके भाई ने दुकान खोली, तो देखा की दुकान में रखा कैश गायब है और छत उखड़ी है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें पिछले दो दिनों में ये चोरी की दूसरी घटना है. लगातार हो रही वारदातों के चलते दुकानदारों को डर है कि कहीं चोरों का अगला शिकार वे न बन जाएं.